जम्मू क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी मामलों में वनकर्मी, शिक्षा विभाग के कर्मचारी समेत 10 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
जम्मू क्राइम ब्रांच ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी और पदोन्नति पाने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इनमें वन विभाग के सेवानिवृत्त फारेस्टर शिक्षा विभाग के कर्मचारी और रियल एस्टेट धोखाधड़ी के आरोपी शामिल हैं। इन सभी पर फर्जी डिग्री जन्मतिथि प्रमाणपत्र और पीआरसी बनवाने जैसे आरोप हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू क्राइम ब्रांच ने वन विभाग के सेवानिवृत्त फारेस्टर और शिक्षा विभाग के कर्मचारी सहित कुल 10 आरोपियों के खिलाफ छह अलग-अलग मामलों में अदालत में चार्जशीट दाखिल की है।
इन सभी पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी और पदोन्नति पाने, पीआरसी बनवाने, रियल एस्टेट धोखाधड़ी और फर्जी नौकरी देने के नाम पर ठगी करने का आरोप है।
चार्जशीट में पहला मामला फारेस्टर रघुबीर सिंह निवासी संगल मोड़, अखनूर का है, जिन्होंने फर्जी स्नातक डिग्री के आधार पर प्रमोशन का लाभ उठाया। इस मामले की जांच डिविजनल फारेस्ट आफिसर जम्मू से प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई।
यह भी पढ़ें- अपने बयान से लगातार मुकर रहा आतंकी सहयोगी गाजी, जम्मू पुलिस कर रही जेआइसी में भेजने की तैयारी
दूसरे मामले में धनवीर सिंह, निवासी पलौडा, जम्मू, जो सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय भलवाल में चौकीदार पद पर तैनात हैं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी शैक्षणिक योग्यता और जन्मतिथि प्रमाणपत्र के जरिए नौकरी प्राप्त की।
तीसरे मामले में अनिल कुमार नंदा और अमन नंदा (दोनों निवासी पठानकोट, पंजाब) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई, जिन्होंने एक शिकायतकर्ता को रियल एस्टेट डील के नाम पर 54.50 लाख रुपये का चूना लगाया।
अन्य दो मामलों में गुलाम रसूल वानी (बढगाम), शमीम डार (पंपोर) और तीन अन्य आरोपियों, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं पर जेके बैंक और एसबीआई में नौकरी दिलाने के बहाने 24 लाख रुपये की ठगी का आरोप है।
एक और मामले में गांधी नगर निवासी (अब मृतक) व्यक्ति पर फर्जी स्थायी निवासी प्रमाणपत्र (पीआरसी) बनवाने का मामला दर्ज कर चार्जशीट अदालत में दाखिल की गई है। यह मामला राजस्व विभाग से प्राप्त शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें- जम्मू में थार से बुजुर्ग को रौंदने वाले आरोपित मनन को भेजा छह दिन की पुलिस रिमांड पर
एसएसपी क्राइम जम्मू बेनाम तोश ने इन मामलों में कोर्ट में चार्जशीट दायर करने की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।