Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देसी-विदेशी पर्यटकों से आज भी सरोबार है जम्मू-कश्मीर की वादियां, जाने कितने पर्यटकों ने किया भ्रमण

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 01:17 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों का आगमन जारी है जहाँ जनवरी से जून तक 96 लाख से अधिक देशी और विदेशी पर्यटक आए। केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ढांचागत विकास और प्रचार-प्रसार कर रही है। 2020 से 2025 तक पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है जो भारतीय सुरक्षाबलों पर विश्वास और मेहमानवाजी को दर्शाता है।

    Hero Image
    बुड्ढा अमरनाथ यात्रियों का अखनूर में भव्य स्वागत किया गया।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। आतंकवादी और उनके आका जम्मू-कश्मीर में चाहे कितनी भी अशांति पैदा करने का प्रयास करें लेकिन देसी व विदेशी पर्यटकों को आज भी भारतीय सुरक्षाबलों पर विश्वास है और जम्मू-कश्मीर की मेहमानवाजी उन्हें अभी भी अपनी ओर आकर्षित करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि इस साल जनवरी से जून तक 96 लाख से अधिक देसी-विदेशी पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर का भ्रमण किया। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में बताया कि जनवरी 2025 से जून 2025 तक कुल 95 लाख 96 हजार 664 पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर का भ्रमण किया। ये पर्यटक देश के विभिन्न हिस्सों से आए थे।

    यह भी पढ़ें- Jammu: कचरे में नहीं जाएंगे मंदिरों के फूल, निगम करेगा निस्तारण, फूलों को उठाने के लिए किेये ये इंतजाम

    इनके अलावा 19 हजार 570 विदेशी पर्यटक भी इस अवधि में जम्मू-कश्मीर की हसीन वादियों की खूबसूरती को निहारने आए। केंद्रीय मंत्री ने अपने लिखित जवाब में बताया कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे है जिसमें ढांचागत विकास के साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार मुख्य है। उन्होंने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

    जम्मू-कश्मीर में आए पर्यटक

    वर्ष 2020 : देसी पर्यटक : 25,19,524

    विदेशी पर्यटक : 5317

    वर्ष 2021 : देसी पर्यटक : 1,13,14,920

    विदेशी पर्यटक : 1650

    वर्ष 2022 : देसी पर्यटक : 1,84,99,332

    विदेशी पर्यटक : 19,985

    वर्ष 2023 : देसी पर्यटक : 2,06,79,336

    विदेशी पर्यटक : 55,337

    वर्ष 2024 : देसी पर्यटक : 2,35,24,629

    विदेशी पर्यटक : 65,452

    वर्ष 2025-जून तक : देसी पर्यटक : 95,92,664

    विदेशी पर्यटक : 19,570

    यह भी पढ़ें- जम्मू के बाद, अब पांच अगस्त को श्रीनगर में दिए जाएंगे आतंकवाद पीड़ितों के स्वजनों को नियुक्ति पत्र

    बुड्ढा अमरनाथ यात्रियों का अखनूर पहुंचने पर भव्य स्वागत

    जम्मू से सोमवार तड़के रवाना हुए बाबा बुड्ढा अमरनाथ जी यात्रियों के पहले जत्थे का अखनूर कामेश्वर मंदिर पहुुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं को मंदिर में जलपान करवाने के साथ महामंडलेश्वर रामेश्वर दास, विधायक मोहनलाल, एसपी ग्रामीण जम्मू ब्रजेश शर्मा सहित पुलिस अधिकारियों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने झंडी दिखाकर आगे की यात्रा के लिए रवाना किया।

    इस मौके पर किसान सलाहकार कमेटी के पूर्व प्रधान दलजीत सिंह, एसडीपीओ बीरेंद्र गुप्ता, थाना प्रभारी संजीव सिंह चिब, बजरंग दल के जम्मू संयोजक बलकार सिंह, डीडीसी सूरज सिंह, समाजसेवी कुलदीप कौर, रघुवीर सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

    बुड्ढा अमरनाथ यात्रियों का भव्य स्वागत करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ उन्हें ऐतिहासिक कामेश्वर मंदिर में लाया गया जहां यात्रियों ने कामेश्वर मंदिर में माथा टेकने के साथ भगवान शिव शंकर की पूजा की और जलपान ग्रहण करने के साथ महामंडलेश्वर, विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों ने झंडी दिखाकर अगले पड़ाव के लिए रवाना किया।

    यह भी पढ़ें- Vaishno Devi Weather: वैष्णो देवी जाने का है प्लान तो जान लें मौसम का हाल, तेज बारिश के कारण यात्रा मार्ग बंद