Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishno Devi Weather: वैष्णो देवी जाने का है प्लान तो जान लें मौसम का हाल, तेज बारिश के कारण यात्रा मार्ग बंद

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:06 AM (IST)

    सोमवार को मां वैष्णो देवी की यात्रा सुचारू रूप से जारी रही हालांकि बारिश के कारण कुछ बाधाएं आईं। सुरक्षा कारणों से बैटरी कार मार्ग को कुछ समय के लिए बंद किया गया था लेकिन बाद में खोल दिया गया। श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक यात्रा की और विभिन्न उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया। 27 जुलाई को 24534 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे जबकि 28 जुलाई को 12800 श्रद्धालु पंजीकृत हुए।

    Hero Image
    रात भर हुई तेज बारिश के कारण मां वैष्णो देवी का बैटरी कार मार्ग 8 घंटे रहा बंद (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। Mata Vaishno Devi Weather: सोमवार को मां वैष्णो देवी की यात्रा दिन भर सुचारू रही। हालांकि, बीच-बीच में यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बारिश का सामना भी करना पड़ा। बीते रविवार रात भर बारिश होती रही जिसके कारण महत्वपूर्ण बैटरी कार मार्ग पर पहाड़ी से कंकर पत्थर आदि गिरने की घटनाएं होती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने रविवार रात्रि करीब 10 बजे बैटरी कार मार्ग को बंद कर दिया और मलबा आदि हटाने व निरीक्षण के बाद इस महत्वपूर्ण मार्ग को सोमवार सुबह करीब 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया। जिसे लेकर श्रद्धालुओं में राहत की सांस ली।

    हेलीकॉप्टर सेवा रही स्थगित

    सोमवार को दिनभर श्रद्धालु जोश के साथ वैष्णो देवी की यात्रा करते नजर आए। दिनभर बीच बीच में बारिश का सामना श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान करना पड़ा। वहीं,  मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत पर घने बादलों का जमघट लगा रहा जिसके कारण हेलीकॉप्टर सेवा स्थापित रही। दूसरी और आसमान पर घने बादलों का जमघट दिन भर जारी रहा।

    रोपवे केवल कार रही उपलब्ध

    मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को घोड़ा, पिट्ठू, पालकी आदि की सेवाओं के साथ ही बैटरी कार सेवा तथा मां वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाट के मध्य चलने वाली रोपवे केवल कार सेवा निरंतर उपलब्ध होते रही और श्रद्धालुओं ने यात्रा के दौरान इन सेवाओं का लाभ उठाया।

    फिलहाल मां वैष्णो देवी के सभी मार्ग सुचारु है और श्रद्धालु अपने स्वजनों व साथियों के साथ दिनभर भवन की ओर रवाना होते रहे।

    बीते 27 जुलाई को 24534 से श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वही 28 जुलाई यानी सोमवार शाम 4:00 बजे तक करीब 12800 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है |