Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर विश्वविद्यालय में एटीएल सारथी पहल का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री ने 500 लैब स्थापित करने का किया एलान

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 11:32 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विकसित भारत-2047 के लक्ष्य की यात्रा का पथप्रदर्शक बनने की क्षमता रखता है। उन्होंने नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन के एटीएल सारथी और सीमांत क्षेत्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जम्मू-कश्मीर में 100 करोड़ रुपये के निवेश से 500 नई अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएंगी।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था आठ अरब डॉलर तक पहुंच गई है।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह ने गुरूवार को कहा कि जम्मू कश्मीर विकसित भारत-2047 के लक्ष्य की यात्रा का पथप्रदर्शक बनने की क्षमता रखता है।

    कश्मीर विश्वविद्यालय में नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (एआईएम) के एटीएल सारथी और सीमांत क्षेत्र कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री डा जितेंद्र सिंह ने कहा- कि जैसे-जैसे भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवसथा से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था और उससे भी ऊपर की ओर बढ़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मूल्य संवर्धन उन क्षेत्रों से आएगा, जहां अब तक क्षमताओं की पहचान और संसाधनों का कम उपयोग किया गया है। जम्मू-कश्मीर इन दोनों मामलों में योग्य है। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद ही इस क्षेत्र पर उचित ध्यान दिया जाने लगा।

    यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक के बचाव में आई पीडीपी अध्यक्ष महबूबा, लद्​दाख हिंसा व अशांति के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार

    500 नई अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना

    इस अवसर सीमांत क्षेत्र कार्यक्रम के तहत, जम्मू-कश्मीर में 100 करोड़ रुपये के निवेश से 500 नई अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) स्थापित करने का एलान किया । उन्होंने कहा कि यह सीमांत क्षेत्रों के लिए स्वीकृत 2,500 लैब का सबसे बड़ा हिस्सा होंगी। ये लैब स्कूली छात्रों को रोबोटिक्स, 3डी प्रिंटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अत्याधुनिक उपकरणों से परिचित कराएंगी। इससे वे कम उम्र में ही नवाचार करने में सक्षम होंगे।

    जम्मू-कश्मीर में नवाचार की बढ़ती भूमिका

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में अगले दो दशकों में भारत की नवाचार आधारित विकास गाथा में अग्रणी योगदानकर्ता के रूप में उभरने की क्षमता है। श्रीनगर में अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) सारथी पहल के शुभारंभ पर बधाई देते हुए डा सिंह ने कहा कि यह अवसर एक "दोहरे उत्सव" का प्रतीक है - कश्मीर विश्वविद्यालय के लिए देश की विकास यात्रा में जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा में शामिल करने का एक साधन बनना और एआईएम के लिए इस परिधीय केंद्र शासित प्रदेश में अपने नवाचार नेटवर्क का विस्तार करना।

    यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस के बस की बात नहीं कि...', लद्दाख हिंसा पर बोले उमर अब्दुल्ला; BJP को भी सुनाया

    भारत की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था आठ अरब डालर तक पहुंची

    डॉ जितेंद्र सिंह ने इस बात पर ज़ोर दिया कि पिछले एक दशक में भारत की आर्थिक वृद्धि अंतरिक्ष, जैव प्रौद्योगिकी, महासागरों और हिमालय सहित प्रौद्योगिकी-संचालित क्षेत्रों द्वारा संचालित रही है। इससे आने वाले वर्षों में भी मूल्यवर्धन को बढ़ावा मिलता रहेगा।

    उन्होंने कहा कि भारत की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था "लगभग शून्य" से तेज़ी से बढ़कर आठ अरब डालर तक पहुंच गई है और एक दशक के भीतर इसके 40-45 अरब डालर तक पहुंचने का अनुमान है। इस क्षेत्र में 400 से ज़्यादा स्टार्टअप पहले से ही सक्रिय हैं।

    वैश्विक मानकों और सार्वजनिक-निजी सहयोग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि जब तक हम निजी कंपनियों को शामिल करने का कोई तरीका अपनाये बिना हम विकास को बनाए नहीं रख सकते। अंतरिक्ष अनुसंधान में इनस्पेस और जैव प्रौद्योगिकी में बीआईआरएसी जैसी पहलों ने दिखाया है कि संरचित सहयोग कैसे सफल हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Leh Violence: लेह में दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, अबतक 50 गिरफ्तार; पढ़ें कैसे हैं हालात

    अरोमा मिशन और पुष्प-कृषि में जम्मू-कश्मीर की उभरती भूमिका

    जितेंद्र सिंह ने अरोमा मिशन और पुष्प-कृषि जैसे क्षेत्रों में जम्मू-कश्मीर की उभरती भूमिका की ओर इशारा किया, जहां पहले से ही हज़ारों लैवेंडर और फूलों पर आधारित स्टार्टअप शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा, "आज, इस क्षेत्र में लगभग 3,500 लैवेंडर स्टार्टअप फल-फूल रहे हैं। युवा कॉर्पोरेट नौकरियों को छोड़कर इन क्षेत्रों में उद्यमिता अपनाने के लिए लौट रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे उद्यम सरकारी नौकरियों से परे अवसरों को नई परिभाषा दे रहे हैं।

    जम्मू-कश्मीर के छात्रों की प्रतिभा

    उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के 50 छात्र राष्ट्रव्यापी स्कूल इनोवेशन मैराथन में शीर्ष 1,000 में शामिल हुए, जो इस क्षेत्र में बढ़ती प्रतिभाओं को दर्शाता है। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से इस भ्रांति को छोड़ने का भी आग्रह किया कि स्टार्टअप केवल महानगरों में ही सफल हो सकते हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि आज भारत के लगभग आधे स्टार्टअप टियर 2 और टियर 3 शहरों से आते हैं।

    यह भी पढ़ें- बसोहली का ऐतिहासिक रानी तालाब मनमोहक अंदाज में, रंगीन फव्वारा पर्यटकों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

    डॉ सिंह ने अपने समापन भाषण में कहा कि जब हम 2047 के भारत की बात कर रहे हैं, जो इन टिंकरिंग लैब्स के छात्रों का कार्यकाल सर्वश्रेष्ठ होगा। वे एक विकसित भारत के पथप्रदर्शक होंगे और उनके बलबूते से जम्मू-कश्मीर पहले से ही राष्ट्रीय यात्रा का पथप्रदर्शक होगा।"