Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kargil Vijay Diwas: आतंकवाद का समर्थन करने वालों के लिए काल होगी 'रुद्र ब्रिग्रेड', सेना प्रमुख द्विवेदी का ऐलान

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 04:23 PM (IST)

    भारतीय सेना ने दुश्मन को उसी के घर में घुसकर मारने की रणनीति को मजबूत करने के लिए रुद्र ब्रिगेड और भैरव बटालियन का गठन किया है। करगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार की छूट से पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया गया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    भारत की ओर आंख उठाने वालों को करारा जवाब मिलेगा।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। दुश्मन के छक्के छुड़ाने के लिए, उसे उसके घर में घुसकर मार गिराने की अपनी नयी रणनीति को और धार देने के लिए भारतीय सेना ने रुद्र नाम की एक ब्रिगेड की स्थापना की है। इसके साथ ही भैरव बटालियन भी तैयार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घोषणा करगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर बलिदानियों के शौर्य को नमन करते हुए थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने दी। उन्होंने इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर का भी उल्लेख किया और कहा कि सरकार की खुली छूट मिली और हमने पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में समझाया।

    यह नए भारत का संकल्प है, शत्रु अब आंख उठाकर नहीं देख सकता, जो भारत के खिलाफ किसी भी तरह का षडयंत्र करेगा, उस पर आगे भी ऐसी ही कार्रवाई होगी। अब यह स्पष्ट है कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में कैंसर के मरीजों को राहत, 6 जिलों में बनेंगे डे-केयर सेंटर, मिलेंगी यह सुविधाएं

    सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना दुनिया में एक प्रतिष्ठित ताकत बनने की राह पर है। रुद्र ब्रिगेड की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए मैंने कल मंजूरी दे दी है। इसके तहत हमारे पास रसद और युद्ध सहायता प्रदान करने के लिए पैदल सेना, मशीनीकृत पैदल सेना, बख्तरबंद इकाइयां, तोपखाने, विशेष बल और मानव रहित हवाई इकाइयां एक ही स्थान पर होंगी।

    सेना ने एक विशेष स्ट्राइक फोर्स भैरव लाइट कमांडो यूनिट का भी गठन किया है, जो सीमा पर दुश्मन को चौंकाने के लिए हमेशा तैयार है। द्विवेदी ने कहा कि हर पैदल सेना बटालियन में अब एक ड्रोन प्लाटून है। तोपखाने में शक्तिबान रेजिमेंट का गठन किया गया है जो ड्रोन, काउंटर-ड्रोन और लोइटर गोला-बारूद से लैस होगी। हर रेजिमेंट में इन चीज़ों से लैस एक कम्पोजिट बैटरी होगी।"

    सेना प्रमुख ने कहा कि दुश्मन को कड़ी प्रतिक्रिया देना भारत द्वारा स्थापित नई परंपरा है। "देशवासियों द्वारा दिखाए गए विश्वास और सरकार द्वारा दी गई खुली छूट के कारण, भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। जो भी शक्ति भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देने या लोगों को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करेगी, उसे करारा जवाब दिया जाएगा। यह भारत की नई परंपरा है।"

    जनरल द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने पाकिस्तान में नौ महत्वपूर्ण आतंकवादी ठिकानों को बिना किसी नुकसान के नष्ट कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को प्रभावी ढंग से निशाना बनाकर भारत ने एक निर्णायक जीत हासिल की। सेना ने आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया और निर्णायक जीत हासिल करने के लिए पाकिस्तान के अन्य आक्रामक प्रयासों को विफल कर दिया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की कंपनी यीडा क्षेत्र में करेगी एक हजार करोड़ का निवेश, पढ़ें पूरा अपडेट

    द्विवेदी ने कहा कि भारत ने शांति का मौका दिया लेकिन पाकिस्तान ने कायरता का सहारा लिया। 8 और 9 मई को पाकिस्तानी कार्रवाई का प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया। हमारी सेना की वायु रक्षा एक अभेद्य दीवार की तरह खड़ी थी जिसे कोई भी मिसाइल या ड्रोन भेद नहीं सकता था।

    सेना प्रमुख ने कहा कि आने वाले दिनों में हमारी क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी क्योंकि हम सेना की वायु रक्षा प्रणालियों को स्वदेशी मिसाइलों से लैस कर रहे हैं। पिछले साल रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति को याद करते हुए, सेना प्रमुख ने कहा कि शीर्ष नेताओं की उपस्थिति दर्शाती है कि यह केवल एक सेना दिवस नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक उत्सव है।

    उन्होंने आगे कहा कि बर्फीली चोटियों पर वीरों द्वारा दिए गए बलिदान के कारण ही राष्ट्र सुरक्षित है। हम उनके समर्पण और दृढ़ संकल्प को याद करते हैं, और उन वीर नायकों को नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी ताकि हम सम्मान के साथ शांतिपूर्ण जीवन जी सकें।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir में पारदर्शी होने के साथ स्मार्ट होगी राशन वितरण प्रणाली, इस मोबाइल एप पर मिलेगी हर जानकारी