Jammu Kashmir में पारदर्शी होने के साथ स्मार्ट होगी राशन वितरण प्रणाली, इस मोबाइल एप पर मिलेगी हर जानकारी
जम्मू-कश्मीर में सरकारी राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए स्मार्ट पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) लागू किया जा रहा है। उपभोक्ता मेरा राशन और अन्नपूर्णा मोबाइल एप से घर बैठे राशन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। राशन कब डीलर तक पहुंचेगा यह भी पता चल जाएगा। खाद्य मंत्री सतीश शर्मा ने अगस्त मध्य तक इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। सरकारी राशन के लिए उपभोक्ताओं को अब डीलरों की दुकानों पर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उपभोक्ता जल्द ही घर बैठे मेरा राशन व अन्नापूर्णा मोबाइल एप से अपने राशन कोटे से जुड़ी हर जानकारी हासिल कर पाएंगे।
उन्हें मोबाइल एप पर ही जानकारी उपलब्ध हो जाएगी कि उपभोक्ता मामलों एवं जन-वितरण विभाग ने उनके हिस्से का राशन डीलर को जारी कर दिया है। एप से उपभोक्ता जान पाएंगे कि डीलर तक राशन कब पहुंचेगा। ऐसे में राशन पहुंचते ही उपभोक्ता अपने संबंधित डीलर के पास जाकर अपने मासिक कौटे का राशन हासिल कर पाएंगे।
केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से देश भर में स्मार्ट पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम(पीडीएस) को लागू किया जा रहा है और जम्मू-कश्मीर देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश होगा जहां यह व्यवस्था लागू होगी। शुक्रवार को प्रदेश के खाद्य मंत्री सतीश शर्मा ने अगस्त मध्य तक जम्मू-कश्मीर में स्मार्ट पीडीएस व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि इससे सरकारी राशन वितरण में क्रांतिकारी बदलाव आएगा जिससे पारदर्शिता, जवाबदेही व सुविधा बढ़ेगी। इस व्यवस्था के लागू होने से प्रदेश के 25 लाख राशन कार्ड व करीब 1.02 करोड़ लाभार्थियों का रिकार्ड स्मार्ट पीडीएस में शिफ्ट होगा।
बैठक मे मंत्री को बताया गया कि स्मार्ट पीडीएस में हर तरह की फिडिंग हो चुकी है और फिलहाल इसे टेस्टिंग पर रखा गया है और इसमें हर श्रेणी के उपभोक्ता को पहले की तरह अपने निर्धारित कोटे का निर्धारित दाम पर राशन उपलब्ध होगा। राशन वितरण की पूरी प्रक्रिया आधार लिंक पीओएस मशीनों से होगी।
यह भी पढ़ें- सरकार ने बिठाई एसएमएचएस अस्पताल में हुई मारपीट की घटना की जांच, मिशन निदेशक एनएचएम होंगे जांच अधिकारी
मंत्री ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को टेस्टिंग में तेजी लाने व अगस्त मध्य तक इसे लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए विभागीय कर्मचारियों व डीलरों का प्रशिक्षित करने व आम उपभोक्ताओं को जागरूक करने का भी निर्देश दिया।
डिजिटल राशन कार्ड क्या है?
डिजिटल राशन कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड है जो पारंपरिक राशन कार्ड का डिजिटल संस्करण है। इसे डाउनलोड करने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत अनाज और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करना आसान हो जाता है। इसे आसानी से ऑनलाइन या Mera Ration 2.0 ऐप के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।