Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 किलो चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 12:36 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए बिजबेहाड़ा और संगम में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से भारी मात्रा में चरस जैसा पदार्थ बरामद हुआ है। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कश्मीर पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू व कश्मीर में अपनी जड़े मजबूत कर रहे नशे के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रदेश प्रशासन व पुलिस अभियान जारी रखे हुए है। नशे के कारोबार से मुनाफा कमा रहे तस्करों की धरपकड़ केे साथ नशीले पदार्थों को जब्त किया जा रहा है। यही नहीं नशे के इस कारोबार से जो लोग जुड़े हुए हैं, उनकी संपत्ति को भी जब्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के अपने निरंतर प्रयासों को जारी रखते हुए कश्मीर में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। अनंतनाग पुलिस ने बिजबेहाड़ा और संगम क्षेत्रों में अलग-अलग अभियानों में दो मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार कर, उनसे भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है।

    बिजबेहाड़ा पुलिस स्टेशन की पुलिस पार्टी ने दुपटयार क्रॉसिग के पास एक नियमित नाका के दौरान चलाए गए जांच ऑपरेशन में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। व्यक्ति की पहचान मोहम्मद यूसुफ मीर पुत्र गुलाम अहमद मीर निवासी दुपटयार के रूप में हुई। तलाशी के दौरान जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से लगभग एक किलोग्राम चरस पाउडर जैसा पदार्थ बरामद किया गया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के अस्पतालों में डॉक्टरों के लिए बदला नियम, ड्यूटी के टाइम अब ये काम करना होगा जरूरी

    इसी बीच एक अलग अभियान में संगम पुलिस चौकी की एक पुलिस टीम ने नाटीपोरा संगम बंड पर एक नाका लगाया। नाटीपोरा से राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर जा रहे एक व्यक्ति को नाके पर जांच के लिए रोका गया। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए जब पुलिस ने उसकी जांच की तो उसके पास से पॉलीथीन का थैला बरामद हुआ। इस बीच उसने पुलिस दल को देखकर भागने का प्रयास किया परंतु नाका दल ने उसे बड़ी चतुराई से पकड़ लिया।

    तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 1.290 किलोग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद हुआ। व्यक्ति ने अपनी पहचान मंजूर अहमद डार पुत्र वली मोहम्मद डार निवासी नाटीपोरा संगम के रूप में बताई। उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है। 

    यह भी पढ़ें- Kargil Diwas 2025: 30 जवान शहीद, 77 घायल... टाइगर हिल पर सांबा के लाल ने भी दिखाया था शौर्य, युवाओं के हैं रोल मॉडल

    मुठभेड़ के बाद भागे दो नशा तस्करों की तलाश तेज, जगह-जगह दी जा रही दबिश

    जम्मू के सतवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडाल के सूरे चक गांव में वीरवार को नशा तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में भाग निकले दो आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिश ने तलाश तेज कर दी है। रिंग रोड सहित जम्मू-पठानकोट हाईवे और सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर जाने वाले मार्गों पर जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। हर संदिग्ध की तलाशी ली जा रही। इस संबंध में संभावित स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है। गौरतलब रहे कि जम्मू पुलिस ने छह माह से नशा विरोधी अभियान छेड़ रखा है। इसके तहत हर आए दिन नशा तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है।

    इस बीच पुलिस ने मुठभेड़ को लेकर औपचारिक बयान जारी कर बताया कि टीम मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी के लिए गई थी, लेकिन तस्करों ने टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक तस्कर घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई।

    इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जल्द ही फरार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस कार्रवाई को मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रहे पुलिस अभियान की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- सरकार ने बिठाई एसएमएचएस अस्पताल में हुई मारपीट की घटना की जांच, मिशन निदेशक एनएचएम होंगे जांच अधिकारी

    वहीं, मुठभेड़ में मारे गए परवेज के भाई लियाकत ने बताया कि उसका भाई मात्र 15 वर्ष का है। परिवार क्रशर से ट्रैक्टर ट्राली भरने का काम करता है। परवेज भी अपने छह भाइयों की तरह यही काम करता था। घटना के समय वह अपने घर से फ्लाय मंडाल जाने की बात कह कर निकला था।

    परवेज पर किसी भी मादक पदार्थों की तस्करी का मामला दर्ज नहीं है। वह इस धंधे में कभी भी शामिल नहीं रहा है। वह परिवार के साथ मिलकर मेहनत मजदूरी करने का काम करता था। हालांकि, पुलिस दावा कर रही है कि परवेज की आयु 18 वर्ष से अधिक है।