भारत रक्षा पर्व: कलाइयों पर सजा स्नेह का बंधन तो नम हो गईं सीमा प्रहरियों की भी आंखें, वंदे मातरम से गूंजी सुचेतगढ़ आक्ट्राय पोस्ट
जम्मू के सुचेतगढ़ सीमा पर दैनिक जागरण के भारत रक्षा पर्व में स्कूली बच्चों और महिलाओं ने सीमा प्रहरियों को राखी बांधी। भारत माता के जयघोष से माहौल देशभक्तिमय हो गया। छात्राओं ने जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा के लिए आभार व्यक्त किया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों और रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधा।

जागरण संवाददाता, जम्मू। भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष से गूंजती जम्मू के सुचेतगढ़ की आक्ट्राय पोस्ट का नजारा गौरवान्वित करने वाला था।
दैनिक जागरण के भारत रक्षा पर्व के तहत जम्मू और आसपास के स्कूलों के विद्यार्थी सीमा प्रहरियों को राखी बांधने पहुंचे थे। कोई तिरंगे के रंग में रंगा था और कोई देशभक्ति के नारों से माहौल को खूबसूरत बनाने में जुटा था। बच्चों का उत्साह और स्नेह देख सीमा प्रहरी भी जोश में भर गए और बच्चों से ऐसे घुलमिल गए मानो बचपन में लौट जाने को लालायित हों।
इस दौरान छात्राओं के संग शहर व आसपास के गांवों की महिलाएं भी आपरेशन सिंदूर में उनकी रक्षा के लिए दिनरात डटे रहने के लिए आभार जताने पहुंची। उन्होंने जवानों को रक्षा सूत्र से स्नेह बंधन में बांधा और आश्वस्त किया कि वह जिस तरह से देश की सेवा में सीमाओं पर डटे हैं, ऐसे ही पूरा देश उनके साथ है।
यह भी पढ़ें- जम्मू नगर निगम की मुहिम; पहले शिकायत दर्ज होगी, फिर सूची बनेगी और 24 घंटे में जगमगाएंगी स्ट्रीट लाइट
सीमा पर भारत मां के जयघोष की गूंज दुश्मन तक भी पहुंच रही थी और भावी पीढ़ी का जोश तक उसे भी समझ आ रहा था कि देश की नई पीढ़ी हर हाल में अपने सैनिकों और सीमा प्रहरियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को आतुर है।
कार्यक्रम का आगाज कारमल कान्वेंट की स्कूल की बच्चियों के देशभक्ति गीत से हुआ, जिस पर नृत्य कर न्यू पब्लिक व्रिलियंट स्कूल के छात्रों ने आगे बढाया। ज्यों-ज्यों समय आगे बढ़ा माहौल खुशनुमा होता गया।
आक्ट्राय पोस्ट पर दैनिक जागरण के भारत रक्षा पर्व कार्यक्रम में पोस्ट कमांडर सहायक कमांडेंट नईम मालिक को देशभर से आई राखियां सौंपी गईं। फिर सीमा प्रहरियों के हाथों पर राखियां बांधते ही बहनों का जज्बा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
बड़ी संख्या में सीमा प्रहरियों को बहनों ने राखियां बांधीं व उनसे वचन लिया कि वे कभी देश को झुकने नहीं देंगे। घरों से हजारों किलीमीटर दूर बैठे इन जवानों की आंखें भी बहनों के इस प्यार को देखकर नम रहीं। वे इन बहनों को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा दिलाते रहे कि तिरंगा न झुका है, न झुकेगा।
इस मौके पर कारमल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कुंजवानी, दीवान देवी पब्लिक स्कूल राजपुरा, न्यू पब्लिक व्रिलियंट सेकेंडरी स्कूल आरएसपुरा, महाराजा सूरज मल इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड एजूकेशन हाइ स्कूल, रंगपुर मौलाना, डोगरा पब्लिक स्कूल आरएसपुरा के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सात हजार विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा, काउंसिल पर टिकी निगाहें
...वंदे मातरम गीत ने माहौल में भरा जोश
कारमल कान्वेंट स्कूल, कुंजवानी की छात्राओं ने देशभक्ति गीत सुजलाम, सुफलाम, मलयज शीतलाम, शस्य श्यामलां मातरम् वंदे मातरम... गाकर कार्यक्रम का शानदार आगाज किया। जन-जन में जोश भर देने वाले इस गीत के साथ दैनिक जागरण के भारत रक्षा पर्व का यह कार्यक्रम परवाज चढ़ा। शिक्षिका रेणुका देवी व म्यूजिक टीचर सतवीर सिंह की अध्यक्षता में पहुंचे स्मूह में मन्नत, वंशिका, शिरजा, शाफरिया, स्मृति, अंजलिना, प्रोमिता, तृषा, सुंदरदीप, दृति, रूत्रि व सुनैना शामिल रहीं।
रंगारंग प्रस्तुति से बांधा समा
न्यू पब्लिक ब्रिलियंट सेकेंडरी स्कूल आरएसपुरा के बच्चों की प्रस्तुति ने समा बांध दिया। जैसे ही स्कूल की नन्हीं बच्चियां स्टेज पर उतरीं तो तालियों के साथ उनका स्वागत हुआ। देशभक्ति व पंजाबी गाने की मिश्रित धुन ने कार्यक्रम में जान डाल दी। हर कोई तालियां बजाकर इन बच्चों का हौसला बढ़ाने लगा। शानदार प्रस्तुति देकर बच्चियों ने सीमा प्रहरियों के प्रति शुभकामनाएं दीं। प्रिंसिपल प्रमोद खजूरिया की देखरेख में बच्चियां यहां पहुंची थीं।
दीवान देवी स्कूल की छात्राओं ने बनाई 25 फीट की राखी
दीवान देवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा बनाई गई 25 फीट लंबी राखी आकर्षण का केंद्र रही। आपरेशन सिंदूर को समर्पित यह राखी बच्चों ने सीमा पर तैनात जवानों व अधिकारियों को यह राखी सौंपी। अधिकारियों ने भी इस राखी को देखकर बच्चों के जज्बे को सलाम किया। इस रंग-बिरंगी राखी के साथ जहां आंगुतक भी सेल्फियां ले रहे थे तो वहीं फौजी भाई व छात्र भी फोटो लेते दिखे। छात्रों व शिक्षकों ने ऐसा मौका देने के लिए दैनिक जागरण का आभार जताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।