Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सात दिनों से हम सोए नहीं...', कुलगाम में चल रहे सैन्य ऑपरेशन के बीच स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन से की ये अपील

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 12:06 PM (IST)

    दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का अभियान जारी है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। अखल गांव के निवासियों का कहना है कि लगातार गोलीबारी से उन्हें सोने में दिक्कत हो रही है और राशन की कमी हो गई है। उन्होंने सरकार से पुनर्वास की मांग की है।

    Hero Image
    कुलगाम में चल रहे सैन्य ऑपरेशन के बीच स्थानीय लोगों में दहशत (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पिछले सात दिनों से दक्षिण कश्मीर के कुलागाम में आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया हुआ है। ऐसी खबर है कि यहां अभी भी सात से ज्यादा आतंकी छिपे हुए हैं। जहां एक ओर सेना आतंकियों की तलाश में जुटी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने चिंता भी व्यक्ति की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलगाम में चल रहे आतंकवादी विरोधी अभियान के बीच अखल गांव के स्थानीय लोगों ने गंभीर कठिनाइयों का हवाला देते हुए इलाके से कहीं और भेजने की बात कही। वहां के निवासियों ने दावा किया कि लगातार गोलीबारी के कारण वे सो नहीं पा रहे हैं और अब उनके पास खाने का भी सामान खत्म हो रहा है।

    स्थानीय लोगों ने बताई परेशानी

    मुठभेड़ स्थल के पास रहने वाले एक ग्रामीण मुबारक खांडे ने कहा कि हम पिछले सात दिनों से गंभीर कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। रात में गोलीबारी और बमबारी होती रहती है। हमारे घरों में अब राशन की कमी हो गई है।

    खांडे ने इस बात पर जोर देते हुए कि इलाके की महिलाएं और बच्चे डरे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि लगातार गोलीबारी और विस्फोटों के कारण उनमें 'मनोवैज्ञानिक समस्याएं' पैदा हो गई हैं।

    सरकार से पुनर्वास की व्यवस्था करने की अपील करते हुए, खांडे ने कहा कि हम सात दिनों से सोए नहीं हैं। बच्चे जाग रहे हैं और रो रहे हैं। दवाइयों और राशन की कमी है।

    यह भी पढ़ें- दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम में दर्दनाक हादसा, टेंट पर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत, दो घायल 

    'हमारे पास राशन नहीं'

    स्थानीय ग्रामीण ने आगे बताया कि इलाके में रहने वाली खानाबदोश आबादी के पास भी अनाज खत्म हो गया है। खांडे ने कहा कि गुज्जर लोगों ने हमें फ़ोन किया... उनके पास राशन नहीं है।

    हालांकि, स्थानीय लोग गांव की देखभाल के लिए नंबरदार और चौकीदार जैसे गांव के अधिकारियों के आभारी हैं। खांडे ने बताया कि नंबरदार अपने घर से लोगों को राशन दे रहा था, लेकिन अब उसे भी राशन की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

    गांव के एक अधिकारी शेख महबूब ने सरकार से राशन की कमी को दूर करने और गांव में पीने के पानी की व्यवस्था करने का आग्रह किया।

    हम पानी और दवाओं की कमी का सामना कर रहे हैं। हम अनुरोध करते हैं कि लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई) विभाग हमारे लिए पानी की व्यवस्था करे। सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं, लेकिन जारी गोलीबारी बुजुर्गों और बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।- शेख महबूब, स्थानीय युवक

    एक अन्य स्थानीय निवासी शीराजा अख्तर ने कुलगाम के उपायुक्त से ग्रामीणों की मदद करने की अपील की।

    हम उपायुक्त से अपील करते हैं। हम गरीब हैं और अभावों का सामना कर रहे हैं। कृपया हमारी मदद करें क्योंकि हम कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बहुत से लोग जा चुके हैं और कुछ घर खाली हैं। कृपया हमें यहां से दूसरी जगह बसाएं।- शीराजा अख्तर, स्थानीय निवासी

    बता दें कि अखल इलाके के जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद 1 अगस्त को आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया था। अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जबकि इस अभियान में कई सुरक्षाबल घायल हुए हैं।

    (पीटीआई इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों-आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ 7वें दिन भी जारी, भारी गोलाबारी का कर रहे इस्तेमाल