Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम में दर्दनाक हादसा, टेंट पर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत, दो घायल

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:15 PM (IST)

    कुलगाम में एक दुखद घटना में कुंड क्षेत्र में एक खानाबदोश परिवार के टेंट पर पेड़ और पत्थर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। मृतकों की पहचान मोहम्मद शफी बोकर और रेशमा बेगम के रूप में हुई है। कुलगाम प्रशासन और सांसद मियां अल्ताफ अहमद ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

    Hero Image
    पीड़ित परिवार को राहत और मुआवजा देने का आग्रह किया है।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के कुंड क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में बुधवार को एक टेंट पर पेड़ और पत्थर गिरने से करीब दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

    एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब तेज हवाओं के कारण अल्पाइन पेड़ और उसके साथ पत्थर उखड़कर खानाबदोश परिवार के टेंट पर आ गिरा। खानाबदोश परिवार टेंट के भीतर ही मौजूद था। इस हादसे में परिवार के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के भुला दिए गए आतंकवाद पीड़ितों को मिला न्याय, एलजी सिन्हा ने मारे गए 250 नागरिकों के परिवारों को सौंपे नियुक्ति पत्र

    मृतकों की पहचान राजौरी निवासी मोहम्मद शफी बोकर और उनकी बहू रेशमा बेगम के रूप में हुई है। यह परिवार राजौरी का रहने वाला है परंतु मौजूदा समय में यह कुंड के जंगलों में ही डेरा डाले हुए थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कुलगाम अस्पताल के शवगृह पहुंचा दिया है जबकि इस संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया है।

    वहीं कुलगाम के डीसी अतहर आमिर खान ने अन्य अधिकारियों के साथ घटना के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया। इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद (अनंतनाग-राजौरी) मियां अल्ताफ अहमद ने भी खानाबदोश परिवार के दो लोगों की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

    कुलगाम जिले के कुंड वन क्षेत्र में हुए इस हादसे में परिवार के दो सदस्यों की मौत की सूचना के बाद सांसद मियां अल्ताफ ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने बयान में कहा कि आज बुधवार को एक पेड़ और पत्थर के एक टेंट पर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें- डॉ फारूक अब्दुल्ला ने कहा- वह दिल्ली में होने वाली इंडिया ब्लॉक बैठक में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उठाएंगे

    खानाबदोश यह परिवार जो मूल रूप से राजौरी का रहने वाला था, वर्तमान में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कुंड क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में अपने मौसमी प्रवास पर था। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवार तक राहत और उचित मुआवजा पहुंचाने का आग्रह किया।