Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के सात हजार विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा, काउंसिल पर टिकी निगाहें

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 12:48 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में पैरामेडिकल और नर्सिंग की परीक्षा देने वाले सात हजार छात्र अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर सेवा भर्ती बोर्ड ने स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल के 621 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जिनकी अंतिम तिथि 3 सितंबर 2025 है। छात्रों को डर है कि परिणाम में देरी होने से वे इन पदों के लिए आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे।

    Hero Image
    नर्सिंग काउंसिल दो सप्ताह में परिणाम घोषित करने की उम्मीद जता रही है, जिससे छात्र आवेदन कर सकेंगे।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। पैरामेडिकल और नर्सिंग की परीक्षाएं देने वाले सात हजार विद्यार्थी इन दिनों परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हें। हालांकि उनकी परीक्षा प्रकि्रया चार दिन पहले ही संपन्न हुई लेकिन अगर परीक्षा परिणाम जल्द नहीं निकला तो उनके लिए जम्मू-कश्मीर सेवा भर्ती बोर्ड द्वारा निकाली गए छह सौ से अधिक पदों में आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर सेवा भर्ती बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में पैरामेडिकल के 621 पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसके लिए आनलाइन आवेदेन प्रक्रिया 5 अगस्त, 2025 से शुरू हो गई है।

    यह प्रक्रिया 3 सितंबर, 2025 को समाप्त होगी। इन पदों में जिला स्तर पर फीमेल मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर के लिए जिला स्तर पर पद शामिल हैं जिसमें जम्मू के लिए 39, सांबा के लिए 20, कठुआ के लिए 20, पुंछ के लिए 8, राजौरी के लिए 17, उधमपुर के लिए 9 और रियासी के 7, डोडा के लिए 11 ,श्रीनगर के लिए 16, बड़गाम के लिए 20, अनंतनाग के लिए 7, कुलगाम के लिए 8, पुलवामा के लिए 17, शोपियां के लिए 2, बारामुला के लिए 17, बांडीपोरा के लिए 5 कुपवाड़ा के लिए 25, रामबन के लिए 2 पद शामिल हैं। विभाग की तरफ से जूनियर फार्मासिस्ट के पद भी जिला स्तर पर निकाले गए है।

    यह भी पढ़ें- Kulgam Encounter: कश्मीर के कुलगाम में आठवें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, आठ आतंकियों के छिपे होने की खबर

    इसके अतिरिक्त मेल मल्टीपर्पस वर्कर, जरनल नसिंग मिडवाइफ्री, जूनियर डेंटल टेक्निशयन, जूनियर लेबोरेटरी टेक्निशयन, जूनियर आप्थालमिक टेक्निशयन, जूनियर स्टाफ नर्स, जूनियर थियेटर टेक्निशयन, जूनियर एक्स-रे टेक्निशयन, मेडिकल असिस्टेंट, सेनेटरी इंस्पेक्टर के लिए भी पद निकाले गए हैं।

    इन सभी पदों पर आवेदन तभी भरे जा सकेंगे जब इन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी घोषित होगा। विद्यार्थी लगातार परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग करते आ रहे हैं।

    जम्मू और कश्मीर नर्सिंग कांउसिल के कंट्रोलर परीक्षा डा. एएस भाटिया ने स्पष्ट किया है कि विभिन्न पैरामेडिकल कोसों का परीक्षा परिणाम दो सप्ताह के भीतर घोषित कर दिया जाएगा ताकि जम्मू-कश्मीर सेवा भर्ती बोर्ड द्वारा अधिसूचित 621 पदों के लिए ये विद्यार्थी आवेदन कर सकें।

    उन्होंने कहा कि इन कोसों के लिए प्रेक्टिकल परीक्षा चार अगस्त को समाप्त हुई है। ऐसे में नर्सिंग कांउसिल का पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम तैयार हो। उन्होंने कहा कि सात हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।

    यह भी पढ़ें- 'सात दिनों से हम सोए नहीं...', कुलगाम में चल रहे सैन्य ऑपरेशन के बीच स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन से की ये अपील

    परीक्षा परिणाम घोषित होने से सभी विद्यार्थी आवेदन करने के योग्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि जल्दी ही प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।