Kulgam Encounter: कश्मीर के कुलगाम में आठवें दिन भी मुठभेड़ जारी, आठ आतंकियों के छिपे होने की खबर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान आठवें दिन भी जारी है। सुरक्षाबल घने जंगल में छिपे आतंकवादियों से लगातार मुठभेड़ कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार वरिष्ठ पुलिस और सेना के अधिकारी लगातार अभियान की निगरानी कर रहे हैं। इस अभियान में ड्रोन और हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है और कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सबसे लंबे आतंकवाद विरोधी अभियानों में से एक, कुलगाम जिले के अक्खाल में शुक्रवार को आठवें दिन भी मुठभेड़ जारी रही। सुरक्षाबल घने जंगल में छिपे आतंकवादियों से लगातार लड़ रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस और सेना के अधिकारी चौबीसों घंटे अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
बीते दिन अभियान में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुककर हो रही गोलीबारी में तीन और सैन्यकर्मियों के घायल होने की सूचना है। पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने भी कुलगाम में पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में आतंकरोधी अभियान का जायजा लिया।
आठ आतंकी छिपे होने की सूचना
अक्खाल में छिपे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल ने गत शुक्रवार को अभियान शुरू किया था। इस अभियान में तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है और चार सुरक्षाकर्मी गत बुधवार तक घायल हुए थे।
इस इलाके में कम से कम आठ आतंकी हैं, जिन्होंने जंगल में तीन जगहों पर अलग-अलग पोजीशन ले रखी है। यह इलाका अत्यंत दुर्गम है और इस पूरे इलाके में घने जंगल, पहाड़ और चरागाहे हैं।
ड्रोन और हेलीकॉप्टर का हो रहा इस्तेमाल
आतंकियों को मार गिराने के लिए ड्रोन व हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। यह इस वर्ष का अब तक का सबसे लंबा आतंकरोधी अभियान है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि गत बुधवार को दिनभर आतंकियों की तरफ से कोई फायर नहीं हुआ, लेकिन शाम होते ही आतंकियों की गोलीबारी शुरू हो गई, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
(जागरण संवाददाता व पीटीआई इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।