Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू नगर निगम की मुहिम; पहले शिकायत दर्ज होगी, फिर सूची बनेगी और 24 घंटे में जगमगाएंगी स्ट्रीट लाइट

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 01:38 PM (IST)

    जम्मू नगर निगम (JMC) ने शहर में खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए वार्ड स्तर पर मरम्मत शिविर शुरू किए हैं। 19 अगस्त तक चलने वाले इन शिविरों में शिकायतें दर्ज की जाएंगी और मौके पर ही उनका निवारण किया जाएगा। पहले दिन कई वार्डों में शिविर लगाए गए जहाँ खराब स्ट्रीट लाइटों का रिकॉर्ड दर्ज किया गया।

    Hero Image
    JMC का लक्ष्य है कि चौबीस घंटे के भीतर खराब लाइटों की मरम्मत की जाए, जिससे शहरवासियों को राहत मिले।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर को खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें अब जल्द ही ठीक हो जाएंगी। इसके लिए जम्मू नगर निगम ने अब वार्ड स्तर पर मरम्मत शिविर लगाना शुरू किए हैं। 19 अगस्त तक शहर के सभी वार्डों में यह शिविर लगाकर शिकायतें दर्ज की जाएंगी और साथ-साथ निवारण होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम ने इसकी वीरवार से शुरूआत की। पहले दिन शहर के वार्ड 47, 48, 49, 50, 51, 69, 70, 71, 74ए व 74बी में शिविर लगाकर शिकायतें दर्ज की गईं। हर शिविर में एक्सईएन समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

    शिविर के दौरान वार्डों में खराब स्ट्रीट लाइटों का रिकार्ड दर्ज किया जाएगा और फिर इसे संबंधित मोबाइल ऐप पर लोड किया जाएगा। संबंधित एजेंसी चौबीस घंटे में खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करेगी।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सात हजार विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा, काउंसिल पर टिकी निगाहें

    पहले दिन सौ के करीब शिकायतें दर्ज की गईं। नगर निगम के एक्सईएन एसपी सिंह ने बताया कि शिविर लगाने का मकसद शहर वासियों को राहत दिलाना है। इस दौरान वार्डों में खराब स्ट्रीट लाइटों की सूची तैयार की जाएगी। फिर इन्हें ऐप पर अपडेट करते हुए ठीक करवाया जाएगा।

    शिविर में शिकायत करने के चौबीस घंटे में संबंधित लाइट ठीक कर ली जाएगी। लोग सहयोग करें। शिविर में पहुंच कर अपने आसपास खराब स्ट्रीट लाइट बारे बताएं। शहरवासी support.eeslindia.org पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

    कब और कहां लगेंगे शिविर

    तिथि वार्ड

    8 अगस्त : 20, 21, 22, 23, 43, 52, 55, 56, 57, 58, 68 व 73

    11 अगस्त : 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 व 11

    12 अगस्त : 8, 12, 13, 15, 16, 17, 18, 24, 25 व 27

    13 अगस्त : 28, 29, 30, 31, 32, 40, 41, 59, 61 व 67

    14 अगस्त : 26, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 60 व 62

    18 अगस्त : 45, 46, 63, 64, 65, 66, 72 व 75

    19 अगस्त : 14, 19, 42, 44, 53, 54 व रैल हेड

    यह भी पढ़ें- 'सात दिनों से हम सोए नहीं...', कुलगाम में चल रहे सैन्य ऑपरेशन के बीच स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन से की ये अपील

    अगस्त 2019 में हुआ था करार

    नगर निगम ने अगस्त 2019 में केंद्र की कंपनी एनर्जी एफिसिएंसी सर्विस लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ समझौता किया था। उसके बाद कंपनी ने शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाना शुरू की। वर्ष 2024 मार्च तक एक लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइट शहर की 75 वार्डों में लगाई गईं। इतना ही नहीं कंपनी ने कंट्रोल रूम भी स्थापित करना था जहां से हर स्ट्रीट लाइट को आन-आफ किया जा सकता लेकिन ऐसा नहीं हो सका।