स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू में क्या रहेगा ट्रैफिक रूट मेप, कई जगह वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, जान लें ताकि परेशानी न हो
स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा। जनता की सुविधा के लिए विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने परेड के दौरान लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है जिसमें 29 पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं। पास धारकों के लिए विशेष पार्किंग की व्यवस्था है और बिना पास वाले वाहनों के लिए कट-ऑफ प्वाइंट्स निर्धारित किए गए।

जागरण संवाददाता, जम्मू। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन जम्मू के मौलाना आजाद एमए स्टेडियम जम्मू में किया जाएगा। इस अवसर पर आम जनता, प्रतिभागियों और आमंत्रित अतिथियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष यातायात व्यवस्थाएं एवं पार्किंग की योजना बनाई गई है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड़ के दौरान लोगों के लिए एडवाजरी जारी की है।
कुल 29 पार्किंग स्थल चिह्नित
एसएसपी ट्रैफिक फारूक केसर ने बताया कि इस बार मुख्य समारोह को देखने के लिए आने वाले विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए कुल 29 पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं। इन पार्किंग स्थलों में जम्मू क्लब, वाटर पंप, जम्मू क्लब के सामने, पीर बाबा ग्राउंड, जीजीएम साइंस कालेज, हाकी, क्रिकेट व कबड्डी ग्राउंड, जीजीएम साइंस कालेज, कामर्स कालेज ग्राउंड, कैनाल रोड, पुराना विश्वविद्यालय परिसर, गुरुद्वारा बीबी चांद कौर पार्किंग, ड्राई फ्रूट मंडी ज्वेल, जेडीए पार्किंग, बीवी चांद कौर गुरुद्वारे की एक लेन, अभिनव थियेटर, जेडीए पार्किंग समाधी कट, डोगरा चौक से शहीद भगत सिंह चौक मार्ग, कंवेंशन सेंटर, कनाल रोड, रणबीर मार्केट पार्किंग, इंद्रा चौक, जेडीए पार्किंग चौथा तवी पुल, एसआरटीसी यार्ड बिक्रम चौक, गर्वनमेंट पालीटेक्निक कालेज, कला केन्द्र, वेयर हाउस, महिला कालेज गांधी नगर, एमएएम कालेज, तवी रिवर फ्रंट, जम्मू विश्व विद्यालय पार्किंग शामिल है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आज स्कूल किसी और के कैलेंडर का नहीं, बल्कि अपने कैलेंडर का पालन करते हैं: कश्मीर डिवकाम बिधूड़ी
पास धारकों के लिए विशेष पार्किंग
- परेड प्रतिभागियों के वाहन : जीजीएम साइंस कालेज (पीर बाबा ग्राउंड)
- सेना/अर्धसैनिक बल के परिवार : पुराना विश्वविद्यालय परिसर
- एस्कार्ट वाहन: ड्राई फ्रूट मंडी पार्किंग / जेडीए पार्किंग ज्वेल
- पास धारकों को अपने वाहन की विंडस्क्रीन पर पास चिपकाना अनिवार्य होगा।
- परेड देखने आने वाले अन्य लोग किसी भी चिन्हित पार्किंग में अपने वाहन को पार्क कर सकते है।
अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए पार्किंग : ड्यूटी पर आने वाले अधिकारी व कर्मचारी अपने वाहन गुरुद्वारा बीबी चांद कौर पार्किंग में खड़े करेंगे।
कट-आफ प्वाइंट्स
बिना पास वाले वाहन यहां से आगे नहीं जाएंगे:
- - बिक्रम चौक
- - कैनाल हेड
- - इंदिरा चौक
- - शकुंतला क्रासिंग
परेड के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र :
- ग्रीन बेल्ट पार्क से विजिलेंस रोटरी तक फ्लाईओवर (दोनों ट्यूब)
- मुख्य तवी ब्रिज
- डोगरा चौक से जेपी चौक
- भगत सिंह चौक से ज्वेल चौक
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में मैंने ऐसी चीजें देखी हैं जो कभी नामुमकिन लगती थीं, उपराज्यपाल सिन्हा ने क्यों कही यह बात?
रूट में बदलाव :
- अखनूर, तालाब टिल्लो से आने वाले छात्र वाहनों को बख्शी नगर पुली से महेशपुरा–शकुंतला–बीसी रोड–बस स्टैंड–ज्वेल चौक–डोगरा चौक होते हुए जेडीए पार्किंग (अर्ली टाइम्स ऑफिस के पास) में पार्क किया जाएगा।
- बाहरी जिलों (कठुआ, सांबा, उधमपुर, डोडा, राजौरी, पुंछ आदि) से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।
- आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों पर समारोह की समाप्ति तक प्रतिबंध लागू रहेगा।
- गुज्जर नगर ब्रिज, सिद्धड़ा ब्रिज और चौथा तवी ब्रिज (भगवती नगर) पर यातायात सुचारु ढंग से चलेगा, लेकिन डायवर्जन का पालन आवश्यक होगा।
प्रशासन के जरूरी अन्य निर्देश
नागरिकों से अपील है कि यातायात पुलिस के साथ सहयोग करें और अपनी यात्रा पहले से योजना बनाकर निकलें। ट्रैफिक हेल्पलाइन:
- टीसीयू जम्मू: 0191-2459048
- व्हाट्सऐप: 94191-47732
- टोल फ्री: 103
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में 79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।