जम्मू-कश्मीर में 79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जम्मू और श्रीनगर के स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई। सुरक्षाबलों स्कूली छात्रों और कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जम्मू में डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने ध्वजारोहण किया जबकि कश्मीर में डिवीजनल कमिश्नर वीके बिधुड़ी ने परेड की सलामी ली। जवानों ने मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

जागरण संवाददाता, जम्मू। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को जम्मू के एमए स्टेडियम और श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल कड़ी सुरक्षा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सुरक्षाबलों, स्कूली छात्रों और कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जम्मू व श्रीनगर में दोनों स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
कश्मीर में डिवीजनल कमिश्नर वीके बिधुड़ी ने राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद परेड की सलामी ली जबकि जम्मू में डीसी जम्मू राकेश मिन्हास ने ध्वजारोह करने के बाद परेड की सलामी ली और स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रमों की अध्यक्षता की।
यह भी पढ़ें- अब ऑनलाइन होगा जम्मू नगर निगम का कचरा शुल्क भुगतान, जारिए आम लोगों-दुकानदारों को कितना करना होगा भुगतान
रिहर्सल के दौरान जवानों में देशभक्ति का जोश और उत्साह साफ झलक रहा था। जम्मू-कश्मीर पुलिस की विभिन्न विंगों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। परेड का निरीक्षण जम्मू के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने किया। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
मार्च पास्ट के दौरान पुलिस और सेना के बैंड ने देशभक्ति से ओतप्रोत धुनें बजाकर माहौल को देशभक्ति रंग में रंग दिया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। कार्यक्रम समाप्त होते ही एमए स्टेडियम को सील कर दिया गया, जिसे अब 15 अगस्त को मुख्य समारोह के लिए खोला जाएगा।
यह भी पढ़ें- Ladakh में सड़क हादसों में बहुमूल्य जानें बचा रही सेना, सरचू सड़क हादसे के घायलों को बचाने को इस्तेमाल किए हेलीकॉप्टर
कश्मीर घाटी में जिला स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई रिहर्सल
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वीके बिरदी ने कहा कि आज कश्मीर घाटी के विभिन्न जिलों में फुल ड्रेस रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुई।इसमें पुलिस, सेना के अलावा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। परेड रिहर्सल के साथ-साथ मुख्य समारोह की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा अभ्यास भी किए गए। जो सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
बिरदी ने कहा कि यहां श्रीनगर शहर में जहां मुख्य कार्यक्रम होता है और जहां वीआईपी सलामी दी जाती है, पुलिस ने बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। "जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की टुकड़ियां इस तैनाती का हिस्सा होंगी। समारोह में जनता की भागीदारी के बारे में बिरदी ने कहा कि जनता के लिए सुगम प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं और नागरिकों को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जम्मू में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रिहर्सल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। स्टेडियम के मुख्य द्वार के सामने से गुजरते फ्लाईओवर पर एक ओर से यातायात रोक दिया गया। जिला पुलिस के साथ सीआईडी विंग, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान और स्टेडियम के आसपास की ऊंची इमारतों पर तैनात शार्प शूटर सुरक्षा निगरानी में जुटे रहे। कार्यक्रम में पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।