Ladakh में सड़क हादसों में बहुमूल्य जानें बचा रही सेना, सरचू सड़क हादसे के घायलों को बचाने को इस्तेमाल किए हेलीकॉप्टर
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सड़क हादसों में घायलों की जान बचाने में भारतीय सेना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सेना की स्थानीय बटालियनें त्वरित कार्रवाई करते हुए यह सुनिश्चित करती हैं कि घायलों की जान बचाई जा सके। हाल ही में सेना ने सरचू के पास लेह-मनाली हाईवे पर हुए हादसे में घायल लोगों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया।

राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दूरदराज इलाकों में सड़क हादसों के घायलों को बचाने के लिए भारतीय सेना अहम योगदान दे रही। सेना की स्थानीय बटालियनें सड़क हादसों में लोगों को बचाने के लिए कर त्वरित कार्रवाई कर सुनिश्चित करती हैं कि अधिक खून बहने से घायलों की मौत न हो जाए।
सेना ने लद्दाख के दूरदराज सरचू इलाके के पास लेह-मनाली हाइवे सड़क हादसे में घायल लोगों को बचाने के लिए दो हेलीकाप्टरों का इस्तेमाल कर स्पष्ट संदेश दिया है कि सेना के लिए एक एक जान महत्व रखती है।
लद्दाख के दूरदराज इलाके में घायलों के समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण उनकी जान के लिए खतरा बन जाता है। ऐसे में अनुभवी सैनिक व सेना की मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाते हैं।
गंभीर रूप से घायलों को हेलीकाप्टर से पहुंचाया अस्पताल
लद्दाख के दूरदराज सरचू में मंगलवार को एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन वयस्कों व तीन बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए थे। इस दौरान स्थानीय निवासियों व पुलिस के जवानों ने घायलों को फाैरन सरचू में स्थित सेना शिविर लाया।
वहां पर सेना के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार, आवश्यक चिकित्सा देने के बाद गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सेना के हेलीकाप्टरों से लेह अस्पताल तक पहुंचाया गया। वहीं दो घायलों को सड़क मार्ग से अस्पताल पहुंचाया गया। इस अभियान के दौरान आर्मी एविएशन कोर के दो हेलीकाप्टर इस्तेमाल किए गए।
लद्दाख में मदद मिलना आसान नहीं
लेह के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल पीएस सिद्धू का कहना है कि लद्दाख के दूरदराज इलाकों में सड़क हादसा होने पर मदद मिलना आसान नहीं होती। ऐसे में सेना की स्थानीय बटालियनों के जवान सड़क हादसा होने की स्थित फौरन हरकत में आ आते हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बाढ़ व भूस्खलन की आशंका, पहाड़ी सफर न करने की सलाह
सैनिकों को पता है कि सड़क हादसा होने पर लोगों को बचाने के लिए किस तरह से त्वरित कार्रवाई करनी है। इससे लोगों की जानें बचती हैं। उनका कहना है कि जुलाई माह के बाद से सेना की टीमों ने लद्दाख में कई हादसों के दौरान घायल तक जल्द मदद पहुंचाने के लिए अहम कार्रवाई की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।