Jammu News: बिजली चोरी करते पकड़े गए तो KPDCL करेगी इंटरनेट पर वीडियो वायरल, कुछ लोगों ने इसे बताया 'अपमानजनक'
कश्मीर पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने चेकिंग अभियान के साथ एक नई मुहिम शुरू की है। इसके तहत अब बिजली चोरी में संलिप्त उपभोक्ताओं की इंटरनेट मीडिया पर वीडियो अपलोड कर सार्वजनिक पहचान उजागर की जाएगी। इसके चलते विभाग को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पीडीडी प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने कहा कि वो अभियान तेज करेंगे और इसे अधिक मजबूती से चलाएंगे।

जागरण संवाददाता, जम्मू। कश्मीर पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड (केपीडीसीएल) को कुंडी, मीटर बाईपास और सेंशन लोड से अधिक बिजली फूंक रहे सहित अन्य तरीकों से बिजली चोरी में संलिप्त उपभोक्ताओं की इंटरनेट मीडिया पर वीडियो अपलोड कर सार्वजनिक रूप से पहचान करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, प्रिंसिपल सेक्रेटरी एच राजेश प्रसाद ने इस कार्रवाई को सही करार देते हुए कहा कि बिजली चोरी की रोकथाम के लिए बिजली निगम की अपील जब काम नहीं आई तो सामाजिक दबाव बनाने के लिए यह कदम उठाना जरूरी हो गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अभियान तेज करेंगे और इसे अधिक मजबूती से चलाएंगे।
उपभोक्ताओं पर लगाया जा चुका 2 करोड़ से अधिक का जुर्माना
केपीडीसीएल द्वारा कश्मीर संभाग के विभिन्न जिलों में चलाए जा रहे इन अभियानों के दौरान अब तक दो हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाया जा चुका है। अभी भी यह कार्रवाई जारी है। यही नहीं, अब तक 15000 से ज्यादा जांच की जा चुकी है और बिजली चोरी में शामिल दोषी उपभोक्ताओं को 2 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा 1000 से अधिक अवैध कनेक्शनों को नियमित किया जा चुका है। और 2300 किलोवाट अतिरिक्त लोड बढ़ाया जा चुका है।
बिजली निगम के इस अभियान को समाज के विभिन्न वर्गों से समर्थन भी मिल रहा है परंतु ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो इंटरनेट मीडिया पर दोषी उपभोक्ताओं की वीडियो अपलोड की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह उनकी छवि को खराब करने जैसा है। यह उनके निजी अधिकारों का भी उल्लंघन है। उनका तर्क था कि कोई भी बिजली चोरी का समर्थन नहीं कर रहा है, लेकिन सार्वजनिक रूप से व्यक्तियों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर साझा करने के बजाय अन्य विकल्प होने चाहिए।
ये भी पढ़ें: अब आसानी से कर सकेंगे भैरो बाबा के दर्शन, घाटी के लिए रोपवे की ऑनलाइन बुकिंग शुरू; पहले ही दिन 200 लोगों ने उठाया लाभ
अभियान के तहत इंटरनेट मीडिया पर वायरल होंगे नाम और वीडियो
आपको बता दें कि केपीडीसीएल ने कश्मीर में अभियान शुरू करने के दौरान इंटरनेट मीडिया एक्स पर विभिन्न डिवीजनों के एकाउंट बनाए और उन पर विभिन्न तरीको से बिजली चोरी करते पाए गए दोषी उपभोक्ताओं के वीडियो अपलोड करना शुरू किए। इन्हीं में से एक एकाउंट पर बीते दिनों श्रीनगर में एक बूढ़े उपभोक्ता का केपीडीसीएल लाइनमैन के साथ बहस करने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में वह आदमी कश्मीरी भाषा में कह रहा है कि लाइनमैन केवल मुझे परेशान कर रहे हैं।
हालांकि, केपीडीसीएल ने अपने एक्स हैंडल पर उपभोक्ताओं को यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर कोई भी बिजली चोरी में संलिप्त पाया जाता है तो उसकी वीडियो व नाम इंटरनेट मीडिया पर लेंगे और उन्हें शर्मिंदा करेंगे। उन्होंने इसी के साथ इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन उपभोक्ताओं से मदद भी मांगी जिनके आसपास बिजली चोरी हो रही है।
लोगों को बिजली चोरी या अवैध उपयोग का कोई अधिकार नहीं
वहीं, पीडीडी प्रिंसिपल सेक्रेटरी एच राजेश प्रसाद ने विभाग की इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि लोगों को बिजली चोरी करने और इसे अवैध रूप से उपयोग करने का कोई अधिकार नहीं है। बार-बार अपील करने के बाद भी जब लोग सामने नहीं आए तो उन्हें यह अभियान शुरू करना पड़ा। इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिसने बिजली चोरी की हो, उसके लिए इससे शर्मनाक क्या बात है? उन्हें ऐसा करने से बाज आना चाहिए। सामान्य चोरी के मामले में भी पुलिस आरोपी का नाम एफआईआर में दर्ज करती है, जो एक सार्वजनिक दस्तावेज है। अगर किसी को कोई समस्या है तो उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए, बिजली निगम उसका सामना करना करने को तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।