Jammu Kashmir: वगूरा मुठभेड़ में लश्कर आतंकियों के DSP मोहन लाल ने अकेले छुड़ा दिए थे छक्के, बहादुरी के लिए मिला था वीरता पुरस्कार
जम्मू-कश्मीर के जिला बड़गाम के गांव वागूरा में 15 जून 2021 को आतंकियों के एक घर में छुपे होने की सूचना पर जम्मू कश्मीर पुलिस के आतंक विरोधी दस्ते स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के दस्ते ने जिला पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया था। इस अभियान में डिप्टी सुपरींटेंडेंट आफ पुलिस डीएसपी मोहन लाल शर्मा ने बहादुरी से आंतकियों का सामना किया था।

जागरण संवाददाता, जम्मू। कश्मीर के जिला बड़गाम के गांव वागूरा में 15 जून 2021 को आतंकियों के एक घर में छुपे होने की सूचना पर जम्मू कश्मीर पुलिस के आतंक विरोधी दस्ते स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के दस्ते ने जिला पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया था।
मोहन लाल SOJ श्रीनगर में थे तैनात
सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी किए जाने से बौखलाएं लश्कर आतंकी उजेर अहमद डार ने सुरक्षा बलों पर अचानक से अपने छुपने के ठिकाने से गोलियां चला दी थी। जिस दस्ते पर आतंकी ने गोलियां चलाई थी, उसका नेतृत्व डिप्टी सुपरींटेंडेंट आफ पुलिस डीएसपी मोहन लाल शर्मा कर रहे थे। डीएसपी मोहन लाल उस समय एसओजी श्रीनगर में तैनात थे। मोहन ने सूझबूझ दिखाते हुए ना सिर्फ खुद की बल्कि अपने दस्ते में शामिल जवानों को भी आतंकी की गोलीबारी से बचाया।
गृह मंत्रालय से मिला था वीरता पुरस्कार
मोहन लाल ने बिना समय गवाएं आतंकी पर जवाबी फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। डीएसपी मोहन लाल द्वारा की गई इस कार्रवाई के चलते यह ऑपरेशन पूरी तरह से कामयाब रहा था। जिसमें सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा था। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने एक पिस्तौल, मैगजिन, छह राउंड, दो ग्रेनेड बरामद किए थे। बीते वर्ष 2023 में भी डीएसपी मोहन शर्मा को आतंकियों से लोहा लेने के लिए गृह मंत्रालय ने वीरता पुरस्कार दिया था।
अखनूर में सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर के पद पर हैं तैनात
उन्हें अब यह लगातार दूसरे वर्ष वीरता मेडल देने की घोषणा की गई है। डीएसपी मोहन शर्मा को बीते वर्ष कश्मीर के जिला सोपेर में हुई मुठभेड़ में लश्कर आतंकी को मार गिराने के लिए वीरता पुरस्कार दिया गया था। डीएसपी मोहन शर्मा इन दिनों जम्मू के सब डिवीजन अखनूर में सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर के पद पर तैनात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।