Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srinagar News: इंटरनेट मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों पर कसा शिकंजा, सबूत के आधार पर 9 लोगों को किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 03:21 PM (IST)

    इंटरनेट मीडिया (Internet Media) पर दुष्प्रचार करने वालों पर जम्मू पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने शिकंजा कसा है। राष्ट्रविरोधी भड़काऊ व उकसाने वाली सामग्री प्रचारित करने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों पर धारा 144 के तहत कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

    Hero Image
    इंटरनेट मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों पर कसा शिकंजा, सबूत के आधार पर 9 लोगों को किया गिरफ्तार।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। इंटरनेट मीडिया पर अलगाववाद, आतंकवाद और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाली सामग्री को प्रचारित कर कश्मीर में कानून व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारियां दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से उत्तरी कश्मीर के बारामुला तक हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने कहा कि इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बता दें कि सोमवार को अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर विभिन्न याचिकाओं पर फैसला भी आने वाला है।

    दो दिन पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी

    जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो दिन पहले एक एडवाइजरी जारी कर वाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे एप का प्रयोग करने वालों को सचेत करते कहा था कि अगर कोई आतंकियों, अलगाववादियों, राष्ट्रविरोधियों के किसी हैंडल या ग्रुप के साथ जुड़ा है, उसे फॉलो करता है या उसे पसंद या शेयर करता है तो उससे तुरंत अपना संपर्क बंद कर ले। आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत कानूनी कार्रवाई होगी।

    ये भी पढ़ें: Jammu: नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में अब मातृ भाषा को मिलेगा बढ़ावा, 40 हजार अध्यापकों को दिए जाएंगे टेबलेट

    राष्ट्रविरोधियों के हैंडल या ग्रुप से संपर्क बंद करने की दी सलाह

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बारामुला में पुलिस ने बिलाल अहमद वानी, अनंतनाग में सलमान मुश्ताक कूटे, रमीज अशरफ हादी और उमर फारूक गनई उर्फ गाजी को फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यू-ट्यूब व वाट्सएप पर राष्ट्रविरोधी, भड़काऊ, उकसाने वाली सामग्री अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके अलावा जिला गांदरबल से वसीम मुश्ताक और आदिल अहमद राथर, अवंतीपोरा से शीराज अहमद व बड़गाम से भी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पुलिस ने इनके खिलाफ जांच कर सभी आवश्यक सबूत जुटाए हैं।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: एक्सीवेटर के गड्ढे में गिरने से तीन लोगों की मौत, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी