Jammu: नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में अब मातृ भाषा को मिलेगा बढ़ावा, 40 हजार अध्यापकों को दिए जाएंगे टेबलेट
Jammu Latest News मुख्य सचिव अटल डुल्लू (Atal Dulloo) ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 के तहत प्राइमरी स्कूलों में अब स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। शनिवार को मुख्य सचिव ने शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए नई शिक्षा नीति के तहत मातृ भाषाओं को बढ़ावा देने पर चर्चा की। उन्होंने जम्मू कश्मीर हाजिरी सिस्टम और समीक्षा एप विकसित करने के लिए विभाग की सराहना की

राज्य ब्यूरो, जम्मू। मुख्य सचिव अटल डुल्लू (Atal Dulloo) ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 के तहत प्राइमरी स्कूलों में स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इसके लिए पाठ्यपुस्तकों में बदलाव किए जाएं और इसकी तैयारी की जाए।
शनिवार को मुख्य सचिव ने शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए नई शिक्षा नीति के तहत मातृ भाषाओं को बढ़ावा देने पर चर्चा की। उन्होंने विशेष कर प्राइमरी स्कूलों में विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
महिला साक्षरता दर वृद्धि के लिए उठाए जाएं कदम-मुख्य सचिव
उन्होंने गुणवत्ता वाली शिक्षा और बेहतर ढांचा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में पीने के पानी, बिजली और साफ सफाई के प्रबंधों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग से कहा कि महिला साक्षरता दर में वृद्धि के लिए कदम उठाए जाएं।
यह भी पढ़ें: Viksit Bharat Sankalp Yatra: जम्मू कश्मीर में 2516 ग्राम पंचायतों में 10 लाख से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
अटल डुल्लू ने जम्मू कश्मीर हाजिरी सिस्टम की जमकर की तारीफ
हर बालिका को स्कूल तक लाया जाए। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का पंजीकरण बढ़ाया जाए। उन्होंने जम्मू कश्मीर हाजिरी सिस्टम और समीक्षा एप विकसित करने के लिए विभाग की सराहना की, जिससे स्कूलों में अध्यापकों की हाजिरी को सुनिश्चित बनाया जा रहा है और उनके कामकाज की निगरानी की जा रही है।
सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या प्राइवेट की तुलना में लगातार बढ़ना अच्छा संकेत
समग्र शिक्षा को मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि दोनों एप को प्रदर्शित किया जाए और इसका असर देखा जाए। इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने विभाग के कामकाज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले में बढ़ रही है जो कि अच्छा संकेत है।
समग्र शिक्षा के प्रोजेक्ट निदेशक दीपराज ने कहा कि नवंबर 2023 के दौरान 3. 40 लाख विद्यार्थियों से 10.6 लाख फीडबैक लिए गए हैं। विभाग के 1,10,450 कर्मचारी हाजिरी सिस्टम में सहयोग कर रहे हैं। 40 हजार अध्यापकों को टेबलेट दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।