Jammu News: एक्सीवेटर के गड्ढे में गिरने से तीन लोगों की मौत, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी
Reasi Accident News जिला की माहौर तहसील के तहत सुंगड़ी इलाके में शनिवार रात को एक एक्सीवेटर मशीन के गड्ढे में गिरने से उसके केबिन में सवार तीन लोगों क ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, रियासी। जिला की माहौर तहसील के अंतर्गत सुंगड़ी इलाके में शनिवार रात को एक एक्सीवेटर मशीन के गड्ढे में गिरने से उसके केबिन में सवार तीन लोगों (Reasi accident) की मौत हो गई।
जिनकी पहचान होशियार सिंह 23 पुत्र शंकर दास निवासी बलमतकोट तहसील माहौर जिला रियासी, राजिंदर कुमार 27 पुत्र काबिल कुमार निवासी पत्नीटॉप जिला उधमपुर व नतीश कुमार 23 पुत्र सतपाल शर्मा निवासी कालाकोट जिला राजौरी के रूप में हुई है।
तीन की मौके पर मौत
बताया जाता है कि यह तीनों लोग मशीन के केबिन में सवार थे कि अचानक से मशीन अनियंत्रित होकर अंस नदी में एक गड्ढे में गिर गई। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सघनता से मामले की कर रही जांच
इसका पता चलने पर अन्य लोग मौके पर पहुंच गए इसके बाद पुलिस (Jammu Police) भी मौके पर पहुंच गई। रात के समय मशीन वहां पर क्या कर रही थी फिलहाल यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।