Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: एक्सीवेटर के गड्ढे में गिरने से तीन लोगों की मौत, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 02:15 PM (IST)

    Reasi Accident News जिला की माहौर तहसील के तहत सुंगड़ी इलाके में शनिवार रात को एक एक्सीवेटर मशीन के गड्ढे में गिरने से उसके केबिन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि यह तीनों लोग मशीन के केबिन में सवार थे कि अचानक से मशीन अनियंत्रित होकर अंस नदी में एक गड्ढे में गिर गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    एक्सीवेटर के गड्ढे में गिरने से तीन लोगों की मौत

    संवाद सूत्र, रियासी। जिला की माहौर तहसील के अंतर्गत सुंगड़ी इलाके में शनिवार रात को एक एक्सीवेटर मशीन के गड्ढे में गिरने से उसके केबिन में सवार तीन लोगों (Reasi accident) की मौत हो गई।

    जिनकी पहचान होशियार सिंह 23 पुत्र शंकर दास निवासी बलमतकोट तहसील माहौर जिला रियासी, राजिंदर कुमार 27 पुत्र काबिल कुमार निवासी पत्नीटॉप जिला उधमपुर व नतीश कुमार 23 पुत्र सतपाल शर्मा निवासी कालाकोट जिला राजौरी के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Jammu News: महिला के मुंह पर टेप लगाकर हाथ-पांव बांधा, फिर नकदी-जेवर ले उड़े चोर; शादी का कार्ड देने के बहाने हुए दाखिल

    तीन की मौके पर मौत

    बताया जाता है कि यह तीनों लोग मशीन के केबिन में सवार थे कि अचानक से मशीन अनियंत्रित होकर अंस नदी में एक गड्ढे में गिर गई। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत  हो गई।

    पुलिस सघनता से मामले की कर रही जांच

    इसका पता चलने पर अन्य लोग मौके पर पहुंच गए इसके बाद पुलिस (Jammu Police) भी मौके पर पहुंच गई। रात के समय मशीन वहां पर क्या कर रही थी फिलहाल यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: जालसाजों ने जम्मू-कश्मीर में नौकरी चाहने वालों को ठगने के लिए बनाई फर्जी वेबसाइट, आरोपी में एक पत्रकार भी शामिल