जम्मू कश्मीर शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े 4000 लेक्चरार पदों की कमी पूरा करेंगे 'क्लस्टर संसाधन समन्वयक', इतने पदों को मंजूरी
जम्मू कश्मीर सरकार ने शिक्षा विभाग में लेक्चरर के खाली पदों को भरने के लिए 164 संविदा क्लस्टर संसाधन समन्वयक और 550 विषय-विशिष्ट शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया है। यह नियुक्तियाँ समग्र शिक्षा के माध्यम से होंगी। शिक्षा विभाग ने पहले भी हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए सीआरसी नियुक्त किए थे जिन्हें इस सत्र में भी जारी रखने की अनुमति दी गई है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में शिक्षा विभाग के अधीनस्थ रिक्त पड़े लेक्चरार के चार हजार पदों से पेश आ रही दिक्कतों को दूर करने प्रदेश सरकार ने 164 संविदा क्लस्टर संसाधन समन्वयक (सीआरसी) और संविदा के आधार पर 550 विषय-विशिष्ट शिक्षक नियुक्त करने का फैसला किया है।
इससे पूर्व स्कूल शिक्षा विभाग प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त पोस्ट ग्रेज्युएट अध्यापकों केा उच्च व उच्तर सैकेंडरी स्कूलों में विषय विशिष्ट अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए आवश्यक्तानुसार अस्थायी तौर पर या फिर उन्हें पदोन्नति कोटे से पदोन्नत कर उनकी सेवाएं प्राप्त करता रहा है।
संबधित अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित संविदात्मक नियुक्तियां समग्र शिक्षा के माध्यम से होंगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने पिछले वर्ष हायर सैकेंडरी स्कूलों लिए 600 से ज़्यादा सीआरसी नियुक्ति किए थे। इनहें मौजूदा शैक्षणिक सत्र में भी काम जारी रखने की अनुमति दी गई है।
यह भी पढ़ें- Landslide in Vaishno Devi: वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से 6 श्रद्धालु घायल और एक की मौत, कई के दबे होने की आशंका
उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न हायर सैकेंडरी और हाई स्कूलों में लेक्चरार व विषय विशिष्ट अध्यापकों के चार हजार से ज्यादा पद रिक्त पड़े हुएहैं और मौजूदा अकादमिक सत्र लगभग आधा बीत चुका है। शिक्षा विभाग ने अब जाकर इस कमी से निपटने के लिए 164 सीआरसी की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है।
जम्मू कश्मीर शिक्षा विभाग में लेक्चरार के 10330 पद स्वीकृत हैं और इनमें से केवल 6130 ही भरे हुए हैं और 4200 पद रिक्त हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर सरकार ने सीधी भर्ती के लिए लेक्चरार के 594 पदों को जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (पीएससी) को भेजा है, जबकि पदोन्नति कोटे के तहत रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है।
संबधित अधिकािरयेां ने बताया कि जब तक नियमित भर्ती और पदेान्नति की प्रक्रिया पूरी नहीं होती,तब तक के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने कश्मीर के के विभिन्न सरकारी हाई एवं हायर सैकेंडरी स्कलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 (संशोधित) के लिए "शिक्षण सहायता हेतु क्लस्टर संसाधन समन्वयक" के पद पर अस्थायी आधार पर नियुक्ति के लिए स्नातकोत्तर उम्मीदवारों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।अधिसूचना में कहा गया है, यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी आधार पर की जाएगी।
इसके अलावा, स्कूल शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा परियोजना निदेशक को एक शैक्षणिक सत्र के लिए अनुबंध के आधार पर विषय-विशिष्ट शिक्षकों की पुनः नियुक्ति के लिए एक आधिकारिक पत्र भेजा है।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir के होनहार क्रिकेटर युद्धवीर को मिला ईनाम, BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चयन, जानिए अब तक का सफर
उप सचिव एसईडी द्वारा हस्ताक्षरित एक आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि मुझे आपसे अनुरोध करने का निर्देश मिला है कि आप उन्नत उच्च विद्यालयों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए 550 विषय-विशिष्ट शिक्षकों की नियुक्ति हेतु प्रशासनिक अनुमोदन प्रदान करें।
परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा से से कहा गया है कि नियुक्ति आदेश जारी करने से पहले उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए उनकी उचित जांच के बाद ही उन्हें नियुक्त किया जाए। इसमें लिखा है कि इन चयनितों को पद पर नियमितीकरण का कोई अधिकार नहीं दिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने संपर्क करने पर कहा कि विषय-विशिष्ट शिक्षकों की नियुक्ति छात्रों के लिए फायदेमंद साबित होगी।उन्होंने कहाकिक विभाग के पास समग्र शिक्षा के तहत इसके लिए धन उपलब्ध है और इस कदम से छात्रों को शैक्षणिक सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार नियमित नियुक्तियों की संभावना पर भी काम कर रही है,लेकिन उसमें समय लग सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।