Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Landslide in Vaishno Devi: वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से 6 श्रद्धालु घायल और एक की मौत, कई के दबे होने की आशंका

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:31 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के पुराने मार्ग पर भूस्खलन होने से चार तीर्थयात्री घायल हो गए। त्रिकुटा पहाड़ियों पर कटरा शहर में भारी बारिश के कारण बाणगंगा के पास गुलशन का लंगर में सुबह लगभग 8.50 बजे यह घटना हुई। बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फंसे हुए तीर्थयात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। बचाव अभियान अभी भी जारी है।

    Hero Image
    वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पुराने रास्ते पर भूस्खलन के बाद मरम्मत का काम जारी है। फोटो सोर्स- पीटीआई

    राकेश शर्मा, कटड़ा। मौसम की बेरुखी तथा लगातार हो रही भारी बारिश मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं पर भारी पड़ी। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे जब श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ तेज बारिश के बीच अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए थे, तभी बाणगंगा क्षेत्र में गुलशन लंगर के पास भारी भरकम भूस्खलन हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखते ही देखते भारी भरकम चट्टानें तथा पत्थर आदि टीन शेड को क्षतिग्रस्त करते हुए सीधे सड़क मार्ग पर गिरे, जिसके कारण दो स्थानीय निवासियों सहित 7 श्रद्धालु घायल हो गए। इस भीषण भूस्खलन में घोड़ा पिट्ठू तथा पालकी आदि की सेवाओं को सुचारु करने को लेकर एम टेक कंपनी द्वारा स्थापित प्रमुख प्रीपेड काउंटर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

    संभावना जताई जा रही है कि इस भूस्खलन की चपेट में कुछ श्रद्धालुओं के दबे होने की भी आशंका है। सूचना मिलते ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ, आपदा प्रबंधन दल आदि राहत व बचाव कार्य में तेजी से जुट गए हैं। हालांकि, लगातार हो रही तेज बारिश जाम में बाधा उत्पन्न कर रही है।

    बाण गंगा मार्ग आवाजाही के लिए बंद

    वहीं, बाण गंगा मार्ग को श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। फिलहाल मां वैष्णो देवी की यात्रा नये ताराकोट मार्ग से सुचारू है। दूसरी ओर बीती रात से लगातार हो रही तेज बारिश को लेकर मां वैष्णो देवी का महत्वपूर्ण बैटरी कर मार्ग भी देर रात करीब 12:00 बजे बंद कर दिया गया क्योंकि इस मार्ग पर जगह-जगह कंकड़ पत्थर तथा मिट्टी आदि लगातार मार्ग पर गिर रही है।

    वर्तमान में श्रद्धालु ताराकोट मार्ग से होकर अर्धक्वारी के क्षेत्र से पारंपरिक मार्ग से अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा फिलहाल जारी रखे हुए हैं। हेलीकॉप्टर सेवा के साथ ही बैटरी कर सेवा पूरी तरह से बंद है। फिलहाल इस विकट स्थिति पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, स्थानीय प्रशासन तथा अन्य एजेंसियां लगातार नजर रखे हुए हैं। इस हादसे में एक श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 6 अन्य घायल है।

    घायलों का चल रहा इलाज

    मृतक श्रद्धालु की पहचान के. उपाना (70) वर्ष पुत्र श्रीनिवास निवासी चेन्नई तमिल नाडु के रूप में हुई है। वहीं, अन्य घायल श्रद्धालुओं की पहचान राजेंद्र भल्ला (70) पुत्र कृष्ण लाल निवासी जमुना नगर हरियाणा, लीला रैकवार (56) पत्नी रामचरण रैकवार निवासी ललितपुर, उत्तर प्रदेश, के राधा (66 )निवासी चेन्नई, सुरेश कुमार आहूजा (66) पुत्र जवाहरलाल आहूजा निवासी पुणे महाराष्ट्र के साथ ही बाणगंगा स्थापित प्रीपेड काउंटर में कार्य करने वाले स्थानीय निवासी निखिल ठाकुर (26) पुत्र जीत सिंह निवासी टिकरी, उधमपुर तथा विक्की शर्मा (36) पुत्र देवराज निवासी धनोरी कटड़ा के रूप में हुई है।

    हालांकि, प्रीपेड काउंटर में कार्य करने वाले दोनों को मामूली चोटें आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, गंभीर व्यवस्था में देखते हुए श्रद्धालु राजेंद्र भल्ला, के राधा तथा के. उपाना को बेहतर इलाज के लिए श्राइन बोर्ड के नारायण अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं, इलाज के दौरान श्रद्धालु के. उपाना ने दम तोड़ दिया। मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही कटड़ा क्षेत्र में लगातार तेज बारिश जारी है। बावजूद इसके श्रद्धालु जोश के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं।

    21 जुलाई सोमवार दोपहर 11:00 तक करीब 8500 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है। एसपी कटड़ा बिपिन चंद्रन ने बताया कि हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हुई है जबकि अन्य का इलाज जारी है। भूस्खलन क्षेत्र में राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है। ताकि जल्द से जल्द मार्ग को साफ किया जा सके।

    यह भी पढ़ें- Chamba Cloudburst: हिमाचल के चंबा में बादल फटा, मकान ढहने से दो लोगों की मौत; 39 सड़कें बंद

    comedy show banner
    comedy show banner