Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba Cloudburst: हिमाचल के चंबा में बादल फटा, मकान ढहने से दो लोगों की मौत; 39 सड़कें बंद

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 11:56 AM (IST)

    चंबा जिले में भारी बारिश ने तबाही मचाई है जिससे 39 सड़कें बंद हो गई हैं और 214 विद्युत ट्रांसफॉर्मर ठप पड़ गए हैं। 62 पेयजल योजनाएं प्रभावित होने से जल संकट गहरा गया है। भारी बारिश के कारण 5 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और मैहला क्षेत्र में भूस्खलन से एक मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई।

    Hero Image
    हिमाचल के मंडी के थुनाग में बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र। फोटो सोर्स- पीटीआई

    जागरण संवाददाता, चंबा। Chamba Cloudburst: हिमाचल के चंबा जिले में रविवार रात से जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबा जिले में कुल 39 सड़कें बंद हैं, जिनमें सबसे अधिक 18 सड़कों पर आवागमन ठप तीसा उपमंडल में है। इसके अलावा 214 विद्युत ट्रांसफॉर्मर बंद पड़े हैं, जिससे कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही 62 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिनसे हजारों लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते जिले में 5 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें एक कच्चा मकान पूरी तरह और दो पक्के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं। इसके अलावा एक गौशाला व एक छोटा पुल भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। सबसे दुखद घटना उपमंडल चंबा के मैहला क्षेत्र में सामने आई, जहां धारवाला पटवार वृत्त के अंतर्गत भूस्खलन से एक मकान ढह गया।

    हादसे में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। घटना सोमवार तड़के करीब 3 बजे हुई। दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिए गए हैं। तीसा उपमंडल के जुंगड़ा क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिली है, जिससे मक्की की फसल को नुकसान पहुंचा है। कुंठेड़ भटोरा क्षेत्र में एक कच्चा मकान पूरी तरह ढह गया, जबकि थाना क्षेत्र में दो पक्के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

    साथ ही एक गौशाला को भी नुकसान पहुंचा है। एक छोटा पुल भी भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है। भटियात उपमंडल से भी एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है, जिसकी पुष्टि एसडीएम भटियात ने की है। प्रशासन की ओर से सभी प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की निगरानी की जा रही है और क्षेत्रीय अमले को अलर्ट पर रखा गया है।

    जिले में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सभी उपमंडलों के अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है और प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत व बचाव कार्य सुनिश्चित किए जा रहे हैं। खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1077 पर तत्काल सूचना दें, ताकि समय पर सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।- मुकेश रेप्सवाल, उपायुक्त, चंबा

    comedy show banner
    comedy show banner