Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बस पलटने से 12 यात्री घायल

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 12:40 PM (IST)

    जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर झज्जरकोटली में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें लगभग 12 लोग घायल हो गए। ऊधमपुर से जम्मू आ रही बस झज्जरकोटली के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के झज्जरकोटली इलाके में एक तेज रफ्तार बस के पलट जाने से उसमें सवार करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से जम्मू के जीएमसी अस्पताल में पहुंचाया गया। झज्जरकोटली पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा शनिवार सुबह लगभग 11:15 बजे के करीब हुअए। जब ऊधमपुर से जम्मू की ओर आ रही एक बस नंबर JK02AT-6279 झज्जर कोटली स्थित पंजाल के पास (कोको पेट्रोल पंप के सामने) अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार कई यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत नेशनल हाईवे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

    पुलिस के अनुसार, बस झज्जर कोटली के पास चालक के नियंत्रण खोने के कारण पलटी। सूचना मिलते ही पुलिस दल और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सौभाग्य यह रहा कि जब बय सड़क पर पलटी तो उस समय बस के आगे कोई वाहन नहीं चल रहा था, नहीं तो वह बस की चपेट में आता जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

    यह भी पढ़ें- Jammu: पूर्व सैनिकों के हवाले हो सकती है जीएमसी की इमरजेंसी की सुरक्षा, मौजूदा हालात को देख प्रिंसिपल जीएमसी जम्मू कर रहे विचार

    वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। घायलों की पहचान विशाली (22) पुत्री कुलदीप कुमार निवासी टिकरी, ग्लोरी(24) पुत्री राम पाल शर्मा निवासी उधमपुर, दविंदर कुमार(59) पुत्र ओंकार चंद निवासी बिलावर, परदेश कुमार(28) पुत्र रमेश चंद्र निवासी पंजाल, रवि कुमार(43) पुत्र चुन्नी लाल निवासी चिनैनी, तारिक अहमद वानी (33) पुत्र गुलाम मोहम्मद वानी निवासी अनंतनाग, रितु (30) पत्नी स्व. जसबीर सिंह निवासी उधमपुर, कृष्ण (55) पुत्र सकीचरण साहन निवासी बिहार, मोहिंदर (28) निवासी मध्य प्रदेश, हिमांशु (29) पुत्र हरी सिंह निवासी उत्तराखंड, अमित (21) पुत्र रमेश निवासी राजस्थान और ज्ञान सिंह निवासी उधमपुर के रूप में हुई है।

    सभी घायलों का इलाज जीएमसी जम्मू में चल रहा है। डॉक्टारों का कहना है कि फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर है। जरूरी जांच चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें- मौसम साफ होते ही अमरनाथ यात्रा फिर बहाल, अब तक 2.73 लाख श्रद्धालुओं ने किए हिमलिंग के दर्शन

    सड़क हादसा- महिला की मौत, बेटा और पति घायल

    श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर परिमपोरा फलमंडी के पास शुक्रवार को ट्रक की टक्कर में एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि उसका तीन वर्षीय बेटा और पति गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह सड़क हादसा आज शाम को पांच बजे के बाद हुआ है।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बडगाम के चरार ए शरीफ का रहने वाला बिलाल अहमद कुमार अपनी पत्नी नुसरत और तीन वर्षीय पुत्र हामी के साथ परिमपोरा फल मंडी के पास सड़क को पार करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान द्रुत गति से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

    हादसे में पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों घायलों को वहां मौजूद लोगों ने वहीं पास ही स्थित जेवीसी सकमीस अस्पताल में उपचार लिए पहुंचाया। जहां कुछ ही देर बाद नुसरत की मौत हो गई। डाक्टरों के अनुसार, हादसे में उसकी टांग कट गई थी और उसके शरीर से अत्याधिक खून बह चुका था। उसके बेटे हामी और पति बिलाल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। 

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोषी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक भी जब्त किया गया है।हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- सरकार चाहती है जम्मू-कश्मीर में साल भर आएं पर्यटक, सीआईआई से भी मांगी मदद, निजी क्षेत्र भी आए आगे

    comedy show banner
    comedy show banner