Himachal News: शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, फिर तोड़ दी सगाई; ऊना की युवती ने फौजी पर लगाए संगीन आरोप
Himachal Pradesh Una News ऊना में एक युवती ने एक फौजी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। युवती ने सगाई के बाद रिश्ता तोड़ने नग्न तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पुलिस ने फौजी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, गगरेट (ऊना)। Himachal Pradesh Una News, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गगरेट क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने फौजी युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने, सगाई के बाद रिश्ता तोड़ने, इंटरनेट मीडिया पर नग्न तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित फौजी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विधानसभा क्षेत्र गगरेट के एक गांव की युवती ने शिकायत में आरोप लगाया कि फौजी युवक ने उसके साथ तीन साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और सगाई के बाद रिश्ता तोड़ दिया।
नग्न तस्वीरें वायरल करने की दी धमकी
उसने धमकाया कि यदि वह चुप नहीं रही तो उसकी नग्न तस्वीरें व निजी जानकारियां इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देगा। आरोपित ने उसे फोन और मैसेज के जरिये लगातार धमकियां दीं। आरोपित और उसके पिता ने परिवार पर दबाव बनाया कि अगर मामला थाने पहुंचा तो वे अपनी पहचान और राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल करेंगे।
सगाई के बाद शादी से किया मना
आरोप है कि युवक के पिता ने पुलिस में शिकायत न करने के लिए कहा और बात को पंचायत में सुलझाने की बात कही। पीड़िता ने बताया कि 24 नवंबर 2024 को दोनों परिवारों की सहमति से सगाई हुई थी। इसके बाद आरोपित और उसके परिवार ने शादी से मना कर दिया।
मानसिक रूप से परेशान किया
आरोपित ने उसे मानसिक रूप से परेशान कर ब्लैकमेल किया और समाज में उसकी मानहानि करने की कोशिश की। पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि आरोपित के रिश्तेदारों ने भी उसे बार-बार डराने और समझौते के लिए दबाव बनाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें- Una Murder: प्रेम संबंध, ...कोर्ट मैरिज और फिर मिली अधजली लाश, पति और चाचा की गिरफ्तारी खोलेगी हत्या का राज
एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस इलेक्ट्रानिक सुबूतों को भी खंगाल रही है। आरोपों की पुष्टि होने पर आरोपित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- SDM ऊना पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, चैंबर में बुलाकर की जबरदस्ती; आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
यह भी पढ़ें- Himachal News: चेकिंग के लिए रोका तो पुलिस जवान को भी टिप्पर में ले गया खनन माफिया, सड़क पर फेंक दिया मैटेरियल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।