Himachal News: चिंतपूर्णी में दुकान से घर जा रहे कार सवारों को रोककर पीटा, सोने की चेन व सवा लाख कैश भी लूटा
Himachal Pradesh News ऊना के चिंतपूर्णी में अज्ञात लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की और उसकी सोने की चेन व एक लाख बीस हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित आकाश कालिया ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने दोस्तों के साथ घर जा रहा था तो कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी रोककर उस पर हमला कर दिया।

जागरण टीम, चिंतपूर्णी/भरवाईं। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में माता श्री चिंतपूर्णी की नगरी में रविवार देर रात खून खराबा हुआ। स्थानीय युवकों के साथ अनजान लोगों द्वारा मारपीट करने और कैश लूटने का प्रयास किया गया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष का बयान दर्ज कर अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
मामले में शिकायतकर्ता 33 वर्षीय आकाश कालिया गांव छपरोह ने चिंतपूर्णी पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि वह चिंतपूर्णी बाजार में प्रसाद की दुकान चलाता है। रविवार रात साढ़े 11 बजे वह अपने भाई आशिम कालिया व रितेश कालिया, गोविंद कालिया व आर्यन कालिया के साथ गाड़ी में रितेश को उसके घर छोड़ने जा रहे था।
गाड़ी उसका भाई आशिम चला रहा था। जब वह गाड़ी में शंभू बैरियर के पास पहुंचे तो मोड़ पर बीच सड़क पर कुछ लोग खड़े थे। उनको हटाने के लिए उसके भाई ने हॉर्न बजाया तो वह लोग भड़क गए। इतना ही नहीं बैरियर क्रॉस करते ही उनमें से बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने उन्हें रोक लिया और गाड़ी की खिड़की खोल उऐ बाहर खींच लिया।
तभी पीछे से करीब 15 से 20 लोग और आकर उन्हें पीटने लगे। उन्होंने हमें मुक्कों, पत्थरों व हाथ में पहने कड़ों से मारा, जिससे उसे और उसके भाई आशिम को सिर पर चोटें आई और खून निकलने लगा।
यह भी पढ़ें- Himachal News: सावधान! डिजिटल अरेस्ट से ठगी का शिकार हो रहे हिमाचली, न आएं झांसे में इस नंबर पर कॉल कर बरतें सतर्कता
सोने की चेन व एक लाख 20 हजार कैश भी लूटा
इसके साथ ही उन अज्ञात लोगों में से किसी एक ने उसकी सोने की चेन खींच ली और दुकान की सेल का एक लाख बीस हजार कैश जो उसने जेब में रखा था, वह भी निकाल लिया और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। मारपीट करने के बाद वह सभी अपनी अपनी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चिंतपूर्णी मंदिर की तरफ भाग गए।
यह भी पढ़ें- ऊना में गोलीकांड के 7 दिन बाद अब देसी कट्टे सहित पकड़े दो युवक, इंस्टाग्राम पर डाला था वीडियो, रात 2 बजे की कार्रवाई
पुलिस ने शुरू की जांच : एएसपी
घायल युवक आकाश कालिया ने पुलिस ने आरोपितों को जल्दी पकड़कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने कहा कि पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।