Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Flood ...और उफनती खड्ड में फंस गया टिप्पर, पानी का बहाव देख चालक की जान आई हलक में, VIDEO

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:50 PM (IST)

    Himachal Pradesh Flood ऊना जिले के अंब में भारी बारिश के कारण खड्डों में जलस्तर बढ़ गया। नंदपुर में एक टिप्पर खड्ड में फंस गया जिसे घंटों बाद निकाला गया। अंब और ठठल के रिहायशी इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी हुई। बारिश के कारण 11 केवी विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई जिसे बाद में ठीक किया गया।

    Hero Image
    जिला ऊना में अंब के तहत नंदपुर में खड्ड में आई बाढ़ में फंसा टिप्पर। जागरण

    संवाद सहयोगी, अंब (ऊना)। Himachal Pradesh Flood, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने अंब और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को एक बार फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ा। बरसात के कारण खड्डों का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस दौरान नंदपुर में एक टिप्पर खड्ड के तेज बहाव में फंस गया। इस दौरान टिप्पर चालक की जान हलक में आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घंटों की मशक्कत के बाद ही वाहन को पानी से बाहर निकाला जा सका। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान सड़क पर लोगों का जमावड़ा लग गया। काफी देर के बाद पानी का बहाव कम होने पर टिप्पर को खड्ड से निकाला जा सका।

    अंब कस्बे के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। अंब-ऊना रोड पर हाईवे से सटे कुठेड़ा खैरला के रिहायशी क्षेत्र में पानी भर जाने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। घरों के बाहर और खाली खेतों में पानी जमा होने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया।

    यह भी पढ़ें- Himachal: बालीचौकी में जमीन धंसने से खतरे में गांव, हाईवे पर गिरा भवन, 35 दुकानें व मकान खाली करवाए NH बंद, VIDEO

    ठठल में रिहायशी क्षेत्र में जलभराव

    नंदपुर के वार्ड-1 और ठठल के गुमा में भी जलभराव हो गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर वर्ष बरसात के मौसम में यही समस्या सामने आती है। ठठल में रेलवे लाइन के कारण पानी का बहाव रिहायशी क्षेत्र की तरफ मुड़ जाता है। कई बार इस समस्या की शिकायत करने के बाद बार भी प्रशासन इसके स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।

    यह भी पढ़ें- Himachal: बादल फटने से सड़क टूटी तो तार स्पैन से निकाल दी गाड़ी, वारयल वीडियो देख लोग बोले- बढ़िया जुगाड़

    11 केवी विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त

    तेज वर्षा के कारण अंब में 11 केवी विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। तार टूटने से कस्बे और आसपास के क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बहती खड्ड में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद तारों को जोड़ा और बिजली आपूर्ति बहाल की।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: महिला से हैवानियत ...गुप्तांग किया क्षत-विक्षत; एक आरोपित नाबालिग, स्कूल में नग्न अवस्था में मिला था शव