Himachal News: महिला से हैवानियत ...गुप्तांग किया क्षत-विक्षत; एक आरोपित नाबालिग, स्कूल में नग्न अवस्था में मिला था शव
Himachal Pradesh News चंबा के चुवाड़ी क्षेत्र में एक महिला का नग्न शव मिलने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा नाबालिग फरार है। जांच में पता चला कि दोनों ने शराब के नशे में महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके गुप्तांगों को क्षत-विक्षत कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

अंशुमन शर्मा, चुवाड़ी (चंबा)। Himachal Chamba Woman Murder, हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के चुवाड़ी क्षेत्र में गत दिनों स्कूल परिसर में महिला का नग्न अवस्था में शव मिलने के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है व दूसरा नाबालिग आरोपित फरार है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि दोनों महिला के साथ हैवानियत की सारें हदें पार कर दी गईं।
आरोपितों ने महिला के गुप्तांग को डंडे व अन्य औजारों से क्षत-विक्षत कर दिया था, जिस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आरोपित शराब के नशे में थे, जो शाम के वक्त महिला को उठाकर स्कूल परिसर में ले गए व वहां दुष्कर्म करने के बाद उसके साथ हैवानियत की।
पंचायत कुडनू में महिला की मंगलवार सुबह स्कूल परिसर में नग्न अवस्था में लाश मिली थी। चार दिन की गहन पड़ताल के बाद दो लोगों पर शक हुआ। जिसमें से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और एक अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल ने बताया कि 40 वर्षीय राकेश कुमार निवासी कुठेड गांव ने पंचायत प्रतिनिधि के पास जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसके साथ एक और लड़का शामिल है, जो अभी नाबालिग है। राकेश कुमार का कहना है कि वह सिर्फ उसके साथ था, लेकिन उसने कुकृत्य नहीं किया है। दूसरा आरोपित फरार हो गया है।
रास्ते में बेसुध मिली थी महिला
डीएसपी चुवाड़ी ने बताया कि दोनों आरोपितों ने कृष्ण मंदिर चुवाड़ी में भंडारे में बर्तन साफ करने का काम खत्म करने के बाद शराब का सेवन किया व एक बोतल शराब साथ में ले गए। रास्ते में वह बोतल भी उन्होंने खत्म कर दी और घर की ओर जा रहे थे तो रास्ते में 62 वर्षीय कमला देवी पत्नी मघ्घर सिंह बेसुध मिली। बताया जा रहा है महिला को भी शराब पीने की आदत थी। महिला एक सरकारी महकमे से सेवानिवृत्त हुई थी। दोनों आरोपित उसे उठाकर स्कूल परिसर में ले गए, जहां उन्होंने हैवानियत की।
दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना
डीएसपी ने बताया कि राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दूसरा आरोपित फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना हो चुकी है। इस मामले सारी जानकारी दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही चलेगी। इस घटनाक्रम में किसी और की संलिप्तता पाई गई तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।