Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: बालीचौकी में जमीन धंसने से खतरे में गांव, हाईवे पर गिरा भवन, 35 दुकानें व मकान खाली करवाए NH बंद, VIDEO

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:03 PM (IST)

    Himachal Pradesh Landslide Alert मंडी जिले के बालीचौकी में प्रशासन ने जीरो चौक खाली करा दिया है। एनएच पर एक तीन मंजिला भवन गिरने से खतरा बढ़ गया है जिसके चलते छह मकान और 35 दुकानें खाली कराई गई हैं। एनएच 305 को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। बिजली की तारों में स्पार्किंग से आग लगने से स्थिति और गंभीर हो गई।

    Hero Image
    जिला मंडी के बालीचौकी में हाईवे किनारे गिरा भवन। जागरण

    जागरण टीम, बालीचौकी (मंडी)। Himachal Pradesh Landslide Alert, जिला मंडी के बालीचौकी का जीरो चौक प्रशासन ने खाली करवा दिया है। रात को एनएच पर क्षतिग्रस्त तीन मंजिला भवन सड़क पर गिर गया। यहां जमीन धंसने से पूरे गांव पर खतरा मंडरा रहा है। इस कारण प्रशासन ने छह मकान और 35 के करीब दुकानें खाली करवा दी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीरो चौक से मुख्य बाजार बालीचौकी की ओर जाने वाली सड़क भी खतरे की जद में है। इस कारण एनएच 305 को बाली चौकी में सभी तरह की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।

    बिजली की तारों में हुई स्पार्किंग से उठी लपटें

    घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। इस दौरान यहां पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। सुरक्षा की दृष्टि से बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने बिजली को तुरंत प्रभाव से काट दिया। इसमें बिजली बोर्ड की तारें भी क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर आ गिरी। घटना के वक्त बहुत तेज स्पार्किंग हुई, जिसे देख लोग डर गए।

    एनएच किनारे के भवनों को खतरा

    इस भवन में पांच दुकानें भी थी, जिन्हें समय रहते ही प्रशासन ने पहले ही खाली कर दिया था। अब ऐसे में एनएच के दूसरी तरफ बने भवनों को भी खतरा बना हुआ है, जबकि अन्य क्षतिग्रस्त भवन भी गिरने के कगार पर आ गए हैं। 

    रात साढ़े नौ बजे हुई घटना

    यह घटना शुक्रवार लगभग 9:30 बजे पेश आई है। एनएच किनारे सड़क पर चल रहे लोगों ने क्षतिग्रस्त भवन से कुछ आवाज सुनी। इसके बाद सड़क के दूसरी तरफ रह रहे भवन मालिकों को भी सूचित किया कि यह भवन गिरने वाला है। देखते ही देखते कुछ देर में तीन मंजिला भवन सड़क पर जा गिरा। जिसके चलते लगभग 1 घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। 

    आसपास के लोग भी हदशत में 

    इस दौरान सुरक्षित भवनों में रह रहे लोग मकान के गिरने की आवाज सुनकर बाहर निकल आए। गनीमत यह रही कि भवन के गिरने के समय कोई वाहन उसकी चपेट में नहीं आया। ऐसे में पुलिस के जवान टॉर्च के सहारे रातभर ड्यूटी पर डटे रहे।

    अन्य भवन भी गिरने के कगार पर : एसडीएम

    एसडीएम बालीचौकी देवी राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी। इसमें जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस के जवानों को एनएच पर तैनात कर दिया गया है। अन्य भवन भी गिरने के कगार पर हैं।

    यह भी पढ़ें- Toll In Himachal: फोरलेन के सिर्फ क्षतिग्रस्त हिस्से का टोल नहीं लेगा NHAI, बिलासपुर DC का आदेश बदला; इस फार्मूले में तय होंगी नई दरें

    यह भी पढ़ें- Himachal Disaster: कैसे सुधरे व्यवस्था, कांगड़ा में सरकारी भवन ही खड्डों के पास, इन 7 नदी व नालों किनारे ज्यादा निर्माण