Himachal: बादल फटने से सड़क टूटी तो तार स्पैन से निकाल दी गाड़ी, वारयल वीडियो देख लोग बोले- बढ़िया जुगाड़
Himachal Kullu Viral Video कुल्लू के लगघाटी में बादल फटने और भारी बारिश से सड़कें टूट गई हैं जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जकड़ेल पंचायत के आतू राम ने अपनी फंसी हुई टैक्सी को तार स्पैन के माध्यम से निकाला जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़कें टूटने से आवाजाही प्रभावित है और सरकार को जल्द मरम्मत का कार्य शुरू करना चाहिए।
संवाद सहयोगी, कुल्लू। Himachal Kullu Viral Video, हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की लगघाटी क्षेत्र में बादल फटने व भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगघाटी की ग्राम पंचायत मानगढ़ और जकड़ेल गांव में सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस बरसात से नागूझौड़-दोघरी-समाणां सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
ऐसे में अब हालात यह हैं कि ग्रामीणों को अपने वाहनों को सड़क तक लाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में लगघाटी के आतू राम निवासी जकड़ेल पंचायत मानगढ़ की गाड़ी भी फंस गई थी। जब इस सड़क की हालत को ठीक करने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। तो उन्हें मजबूरी में तार स्पैन के माध्यम से अपनी गाड़ी वहां से बाहर निकालनी पड़ी।
#कुल्लू सड़क टूटी तो तार स्पैन से निकाली गाड़ी... pic.twitter.com/AHDCKSqphG
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) August 23, 2025
रोजी-रोटी का जरिया टैक्सी
आतू रात का यह टैक्सी वाहन था, यदि वाहन वहीं फंसा रहता तो उसे अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो जाना था। इस कारण उसने जोखिम उठाकर जुगाड़ लगाते हुए वाहन को सड़क तक पहुंचा दिया।
इंटरनेट मीडिया यूजर बोले, यह बढ़िया जुगाड़
इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इंटरनेट मीडिया में लोग इस तकनीक को जुगाड़ का नाम भी दे रहे हैं। कुछ लोग इसे सरकार की नाकामी भी बता रहे हैं कि इतने दिन बीतने के बाद भी लगघाटी की सड़कों में कोई सुधार प्रशासन और सरकार नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़ें- Himachal: बालीचौकी में जमीन धंसने से खतरे में गांव, हाईवे पर गिरा भवन, 35 दुकानें व मकान खाली करवाए NH बंद, VIDEO
लोग बोले, सरकार व प्रशासन लें सुध
आतू राम ने समाणा सड़क से अपनी गाड़ी को तार स्पैन के माध्यम से ही अपने गांववासियों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया। लगघाटी के स्थानीय निवासी प्रेम ठाकुर, दिलीप कुमार, रमेश ठाकुर का कहना है कि सड़कें टूटने से घाटी में आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो गई है और सामान्य जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर चुका है। यहां पर पैदल रास्ते भी टूट गए हैं और कई गांव तक जाने के लिए भी कोई विकल्प नहीं बचा है। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि वह सड़क के मरम्मत का कार्य जल्द शुरू करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।