Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! हिमाचल के एंट्री प्वाइंट पर जरा संभल कर, तीन दिन में दूसरा बड़ा हादसा, उतराई पर बेकाबू ट्रक ने रौंदे 3 वाहन

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:28 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के गरामोड़ा में उतराई पर तीन दिनों में दूसरा सड़क हादसा हुआ। सेब से लदे एक कैंटर ने अनियंत्रित होकर तीन वाहनों को टक्कर मार दी जिससे वे क्षतिग्रस्त हो गए। हालाँकि इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। यह प्वाइंट खतरनाक बना हुआ है।

    Hero Image
    बिलासपुर के गरामोड़ा में हिमाचल के एंट्री प्वाइंट पर हुआ हादसा। जागरण

    संवाद सहयोगी, स्वारघाट (बिलासपुर)। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन गरामोड़ा टोल प्लाजा के समीप स्थित उतराई पर तीन दिनों में दूसरा सड़क हादसा हो गया है। अभी वीरवार को इसी स्थान पर एक सेब से भरे टैंपो ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं शनिवार सुबह सेब से लदा कैंटर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहनों से जा भिड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार कैंटर नंबर यूपी-92-एटी-5167 कुल्लू से सेब लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था। सुबह के समय गरामोड़ा की उतराई में चालक से वाहन से नियंत्रण खो दिया और कैंटर ने एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीनों वाहनों को क्षति पहुंची है, हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

    हादसे के बाद फोरलेन पर लग गया जाम

    घटना के कारण फोरलेन पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को बहाल किया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

    खतरनाक बनी हुई है गरामोड़ा की उतराई

    स्थानीय लोगों का कहना है कि गरामोड़ा की उतराई लंबे समय से खतरनाक मानी जाती है और यहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। यहां बता दें कि जिस क्षेत्र में यह हादसा हुआ है, वहां दो दिन पूर्व भी एक गंभीर सड़क हादसा हुआ था। उतराई में सेब से भरे टैंपो ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- Himachal: फोरलेन पर विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी की ट्रक से टक्कर, दो लोगों की मौत, हादसे के बाद लगी आग

    यह भी पढ़ें- Himachal: बालीचौकी में जमीन धंसने से खतरे में गांव, हाईवे पर गिरा भवन, 35 दुकानें व मकान खाली करवाए NH बंद, VIDEO