Himachal: फोरलेन पर विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी की ट्रक से टक्कर, दो लोगों की मौत, हादसे के बाद लगी आग
Himachal Pradesh News बिलासपुर के गरामोड़ा में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी और ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश फोर लेन पर हुए इस हादसे के बाद स्कूटी में आग लग गई और ट्रक पलट गया जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गया।

जागरण संवाददाता, बिलासपुर। कीरतपुर-मनाली फोरलेन सड़क पर गरामोड़ा और कैंची मोड़ के बीच एक स्कूटी और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। स्कूटी सवार दोनों लोग ट्रक की नीचे आए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूटी में आग लग गई और ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे काफी देर के लिए सड़क मार्ग बाधित रहा।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। मृतकों की पहचान रफ़ी मोहम्मद पुत्र सादिक मोहम्मद निवासी भटेड श्रीनयना देवी जिला बिलासपुर और सुनील कुमार निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है।
गलत दिशा में आने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक ट्रक फोरलेन सड़क पर अपनी दिशा से कीरतपुर की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से उसी लेन से एक स्कूटी आई और तीखे मोड़ पर दोनों में जोरदार टक्टर हो गई। गलत दिशा में वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ।
मौके पर ही हो गई मौत
हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिलासपुर के गंभर पुल के पास झील में मिला शव
उधर, जिला बिलासपुर बल्ल कनैता में गोबिंद सागर झील में गली सड़ी अवस्था में शव बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति अपने पशुओं को ढूंढने जंगल की ओर गया था। इस दौरान उसे झील में पानी के ऊपर कुछ तैरता दिखाई दिया। जब उसने नजदीक जाकर देखा तो वह एक आदमी का शव था। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक की पहचान की जा रही है।
सतलुज में बहकर आए किसी व्यक्ति का हो सकता है शव
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी तक पुलिस की और से की गई जांच में ये बात लगभग स्पष्ट हो गई है कि ये शव ऊपर से बहकर ही आया है क्योंकि जिला में कोई व्यक्ति लापता नहीं है। डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।