Una News: ऊना में ट्रायल के लिए आए Chamba के बच्चों की गाड़ी तेल टैंकर से टकराई, चकनाचूर हुए सभी शीशे
Himachal Pradesh News Today ऊना के बड़ूही बाजार में रात को तेल टैंकर और छात्रों से भरी टैक्सी की टक्कर हो गई। टैक्सी चालक के अनुसार वे स्पोर्ट्स ट्रायल के लिए ऊना आए थे। गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने तीखे मोड़ों पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि टैक्सी और टैंकर मालिकों में समझौता हो गया है।

संवाद सूत्र, बडूही (ऊना)। Una Road Accident, जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत बड़ूही बाजार में बीती मध्य रात्रि एक भीषण सड़क हादसा होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एक तेल से भरे टैंकर के साथ तीखे मोड़ पर जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैक्सी के दोनों एयरबैग खुल गए और गाड़ी के शीशे पूरी तरह चकनाचूर हो गए।
हादसे के वक्त टैक्सी में कुल नौ बच्चे सवार थे। टैक्सी चालक तेज सिंह ने बताया कि वह ऊना में बच्चों को स्पोर्ट्स ट्रायल के लिए लेकर आया था और चंबा लौटते समय यह हादसा घटित हुआ। वहीं, तेल का टैंकर ऊना की ओर जा रहा था। दुर्घटना के समय रात का सन्नाटा था, जिससे किसी अन्य वाहन की मौजूदगी नहीं थी और यह भी गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
सुबह जब स्थानीय दुकानदार तिलक राज अपनी दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुर्घटनाग्रस्त टैक्सी उनकी दुकान के बाहर खड़ी हुई थी और घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को सूचित किया, जिसके बाद मामले की जानकारी सामने आई।
यह भी पढ़ें- Bomb Threat In Himachal: हिमाचल के 5 जिलों में न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी, खाली करवाए कैंपस
तीखे मोड़ को लेकर चिंतित लोग
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में तीखे मोड़ों को लेकर चिंता फिर से बढ़ गई है। उनका कहना है कि बड़ूही बाजार के समीप यह मोड़ बेहद खतरनाक है और पूर्व में भी यहां कई वाहन हादसों का शिकार हो चुके हैं। उनका कहना है कि संबंधित विभाग को स्पीड ब्रेकर लगाने जैसे उपाय करने चाहिएं, क्योंकि पहले स्पीड ब्रेकर लगे थे जब से नई टारिंग हुई है तब से स्पीड ब्रेकर गायब हैं।
यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क किया बेनकाव, 12 आरोपित गिरफ्तार
दोनों वाहन चालकों में हो गया समझौता
पुलिस चौकी जोल के इंचार्ज विनोद कुमार का कहना है की हादसे कि सूचना मिलते ही व मौके पर पहुंचे। किसी प्रकार की कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। टैक्सी ओर टैंकर के मालिकों का आपस में समझौता हो गया और किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।