Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bomb Threat In Himachal: हिमाचल के 5 जिलों में न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी, खाली करवाए कैंपस

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 01:13 PM (IST)

    Himachal Pradesh Bomb Threat हिमाचल प्रदेश के शिमला कांगड़ा के धर्मशाला सिरमौर के नाहन कुल्लू और चंबा के तीसा स्थित न्यायालय परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिला एवं सत्र न्यायाधीश को ईमेल के माध्यम से यह धमकी मिली जिसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया। कोर्ट परिसर को खाली कराकर पुलिस और डॉग स्क्वाड द्वारा जांच की जा रही है।

    Hero Image
    सिरमौर के नाहन और कुल्लू कोर्ट परिसर से बाहर निकले लोग व वकील।

    जागरण टीम, नाहन/कुल्लू। Himachal Pradesh Bomb Threat, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न न्यायालय परिसर को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिला शिमला, कुल्लू, चंबा, जिला कांगड़ा के धर्मशाला और सिरमौर के नाहन स्थित जिला कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल मिली। चंबा के तीसा में उपमंडल स्तर पर स्थित कोर्ट परिसर को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया गया है व बम व डाग स्क्वाड टीमें जांच कर रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा कोर्ट परिसर में बम की धमकी के बाद मौके पर तैनात पुलिस।

    सिरमौर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश जसवाल की ईमेल पर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरा ये ईमेल सेशन जज ने उस समय देखा, जब वह अदालती कार्य को लेकर सुबह 10:00 बजे अपने सिस्टम पर बैठे थे। धमकी भरा ईमेल देखते ही उन्होंने कोई देरी किए बिना सुरक्षा प्रोटोकाल को अपनाया। इस धमकी को लेकर न्यायाधीश योगेश जसवाल ने तुरंत अदालत परिसर को खाली करने के लिए कहा। यही नहीं इस धमकी की सूचना पुलिस के साथ-साथ आर्मी को भी दे दी गई है। खाली कोर्ट परिसर में डाग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। बहरहाल, बम की धमकी हकीकत है या फिर अफवाह यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल, डीएसपी हेडक्वार्टर और पुलिस टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। मामले की जांच की जा रही है। 

    शिमला के चक्कर स्थित जिला न्यायिक परिसर में बम की धमकी के बाद बाहर निकलते वकील व अन्य लोग।

    सुरक्षा के मद्देनजर कैंपस से बना ली है दूरी

    बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित अत्री ने बताया कि धमकी भरे ईमेल के बाद कोर्ट कैंपस को को पूरी तरह खाली करवा दिया गया है। सुरक्षा के मध्यनजर जांच होने तक पूरे कैंपस से दूरी बना ली गई है। उन्होंने बताया कि सुबह 10:00 बजे माननीय सेशन जज को कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ये ईमेल मिला।

    ईमेल मिलने बाद कुल्लू न्यायालय परिसर किया खाली

    ई मेल से धमकी मिलने के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर कुल्लू को खाली करवा दिया गया। सुबह करीब 10 बजे इसकी सूचना मिलने के बाद अफरा तफरी का माहौल बना रहा। सबसे पहले न्यायालय परिसर में पुलिस की टीम पहुंची और जांच करनी आरम्भ की। इसके बाद बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया। टीम के बम निरोधक दस्ता ने बारीकी से जांच करनी आरंभ की।

    सिरमौर के नाहन स्थित कोर्ट परिसर में बम की धमकी के बाद बाहर निकलते लोग।

    पहली बार नहीं आई इस तरह की धमकी

    इस तरह की धमकी का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व मई में आतंकी संगठन की ओर से राज्य सचिवालय शिमला, उपायुक्त कार्यालय कुल्लू व हमीरपुर को ईमेल के जरिये बम धमाके से उड़ाने की धमकी मिली थी। अब न्यायालय में धमकी मिलने के बाद परिसर के आसपास सभी जगह को खाली किया गया है।

    सब डिवीजनल कोर्ट तीसा को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी

    जिला चंबा के उपमंडल मुख्यालय तीसा में स्थित सब डिविजनल कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया गया है। साथ ही तीसा पुलिस उक्त मामले की जांच में जुट गई है। बुधवार सुबह करीब 5.33 बजे सिविल जज की ई-मेल आईडी पर एक धमकी आई। इसमें तीसा कोर्ट परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली। जैसे ही न्यायालय में पहुंचने पर जज की ओर से मेल खोली गई तो सामने धमकी से भरी ई-मेल थी। ऐसे में इसकी सूचना पुलिस थाना तीसा को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा न्यायालय परिसर को खाली करवा दिया गया। इसके बाद पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी हुई है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।