Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: निजी वाहन में सवारियां ढोने पर कसा शिकंजा, टैक्सी यूनियन ने करवाया 10 हजार रुपये का चालान

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 06:42 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हमीरपुर के गलोड़ में निजी वाहनों द्वारा सवारियां ढोने से टैक्सी चालक परेशान हैं जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। टैक्सी यूनियन ने परिवहन विभाग से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने एक निजी वाहन को रोककर 10 हजार रुपये का चालान किया और यूनियन ने पुलिस से सहयोग की अपील की है।

    Hero Image
    निजी गाड़ी में सवारी ढोने पर कार्रवाई करती पुलिस।

    संवाद सहयोगी, गलोड़ (हमीरपुर)। Himachal Pradesh News, जिला हमीरपुर के गलोड़ क्षेत्र में निजी वाहनों में सवारियां ढोने का क्रम लगातार बढ़ रहा है। इस कारण टैक्सी चालक जो सरकार को टैक्स अदा करते हैं, की रोजी रोटी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। साथ ही सरकार को भी राजस्व का चुना लग रहा है। गलोड़ की जय गुग्गा टैक्सी यूनियन कई दिन से इस मामले को परिवहन विभाग के ध्यान में ला रही थी। मगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत दिवस इस मामले को लेकर जय गुग्गा टैक्सी यूनियन सरेड़ी सिद्ध के कुछ पदाधिकारी गलोड़ पुलिस चौकी में प्रभारी विनय अत्री से मिले। पुलिस ने टैक्सी चालकों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस मामले पर कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: चिट्टे के काले कारोबार से बनाई करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने की जब्त, 2019 में हुआ था पहला केस

    बुधवार को जय गुग्गा टैक्सी यूनियन के चालकों ने कश्मीर से एक निजी वाहन सवारियां लेकर गलोड़ की तरफ आ रहा था। टैक्सी यूनियन ने उसे अमरोह चौक पर रोक लिया और गलोड़ पुलिस को सूचना दे दी। चौकी प्रभारी विनय कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी जुटाई और तुरंत इस निजी वाहन का 10 हजार रुपये का चालान किया।

    यह भी पढ़ें- Kangra News: 32मील में पुलिस ने इनोवा सवार दो युवकों से 2 किलो 84 ग्राम चरस पकड़ी, रात को की कार्रवाई

    इस मामले पर जय गुग्गा टैक्सी यूनियन के प्रधान यशपाल शर्मा और सचिव नरेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन से निजी गाड़ियां क्षेत्र में काफी बढ़ गई हैं और कुछ लोग इन में गैर कानूनी तरीके से सवारियां ढो रहे हैं। यूनियन अब ऐसे लोगों की पहचान कर रही है और उनकी सूचना पुलिस को दी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क किया बेनकाव, 12 आरोपित गिरफ्तार

    comedy show banner