Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangra News: 32मील में पुलिस ने इनोवा सवार दो युवकों से 2 किलो 84 ग्राम चरस पकड़ी, रात को की कार्रवाई

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 12:57 PM (IST)

    Kangra News कांगड़ा के नूरपुर में पुलिस ने 32 मील के पास नाकाबंदी के दौरान एक इनोवा गाड़ी से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने विनय कुमार और किशोरी लाल नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है जो कुल्लू जिले के रहने वाले हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी चरस की खेप कहां से लाए थे

    Hero Image
    32 मील में नूरपुर पुलिस की ओर से चरस के साथ पकड़े गए युवक।

    कोटला, कांगड़ा, (जीवन कुमार)। Kangra News, जिला पुलिस नूरपुर की अेार से नशा माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस को 32मील में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पठानकोट-मंडी एनएच पर 32मील में नाकाबंदी के दौरान इनोवा गाड़ी में सवार 32 वर्षीय विनय कुमार निवासी नूरपुर और 20 वर्षीय किशोरी लाल निवासी सियोली (बंजार) जिला कुल्लू के कब्जे से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस पड़ताल कर रही है युवक चरस की खेप कहां से खरीद कर लाए थे व कहां बेचने या ठिकाने लगाने की फिराक में थे। पुलिस ने रात को यह कार्रवाई की है। 

    एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने 32मील में नाकाबन्दी के दौरान इनोवा गाड़ी में सवार दो युवकों के कब्जे से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। दो किलोग्राम से ज्यादा चरस की खेप आरोपित कहां से लेकर आए थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: चिट्टे के काले कारोबार से बनाई करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने की जब्त, 2019 में हुआ था पहला केस

    ज्वालामुखी में 139 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार 

    ज्वालामुखी पुलिस ने 139 ग्राम चरस के साथ सुरेंद्र निवासी खराबान तहसील पद्धर जिला मंडी व शरीफ दीन निवासी सलिहार खुंडियां को गिरफ्तार किया है। देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि सोमवार रात ज्वालामुखी पुलिस ने डीएसपी आरपी जसवाल के नेतृत्व में सुरानी रोड पर टेढ़ा मंदिर के पास आरोपियों से चरस बरामद की है। ज्वालामुखी पुलिस ने दो दिन पहले भी 120 ग्राम चरस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया था।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: एक तो खराब मौसम ऊपर से अवैध खनन, नूरपुर में धड़ल्ले से चल रहा था काम; पुलिस पहुंची तो भड़काने लगा माफिया