Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: एक तो खराब मौसम ऊपर से अवैध खनन, नूरपुर में धड़ल्ले से चल रहा था काम; पुलिस पहुंची तो भड़काने लगा माफिया

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 04:37 PM (IST)

    Mining In Nurpur नूरपुर पुलिस ने नक्की खड्ड में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। तीन ट्रैक्टर ट्रालियों और दो लोडर जब्त किए गए साथ ही सात आरोपियों पर मामला दर्ज हुआ। एक आरोपी पर पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का भी आरोप है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और जनता से सहयोग की अपील की है।

    Hero Image
    नूरपुर की नक्की खड‌्ड में पुलिस की ओर से जब्त किए खनन में युक्त वाहन।

    संवाद सहयोगी, नूरपुर। बरसात के मौसम में दो माह के लिए प्रदेशभर में खनन पर प्रतिबंध लगने के बावजूद नूरपुर इलाके में चोरी-छिपे अवैध खनन जारी है। इलाके में अवैध खनन की सूचना मिलते ही पुलिस जिला नूरपुर में तुरंत कार्रवाई करते हुए सात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है व तीन ट्रैक्टर ट्रालियों सहित दो लोडर जब्त किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि बलविंदर कुमार उर्फ जोनू निवासी देवभराड़ी नूरपुर ने पुलिस कार्यवाही में बाधा उत्पन्न की तथा मौके पर मौजूद लोगों को पुलिस के विरुद्ध भड़काने का प्रयास किया। जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित बलविन्द्र सिंह उर्फ जोनू निवासी देवभराड़ी नूरपुर के खिलाफ थाना नूरपुर में पहले भी अवैध खनन का एक मामला दर्ज है, जोकि न्यायालय में इस समय विचाराधीन है। 

    उन्होंने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बीते दिन खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नूरपुर की नक्की खड्ड में प्रतिबंध के बावजूद अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित रूप से मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।

    यह भी पढ़ें- चिट्टा बेच खरीद लिए फ्लैट व कार, हिमाचल पुलिस ने जब्त की हरियाणा निवासी की संपत्ति, 5 राज्यों में था नेटवर्क

    पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली व मशीनरी की जब्त

    मौके पर पाया गया कि दो स्थानों पर ट्रैक्टर ट्रालियों व लोडर मशीनों के माध्यम से अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। पुलिस ने जब मौके पर मौजूद व्यक्तियों से खनन कार्य के लिए वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, तो आरोपित कोई भी वैध अनुमति या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस दौरान पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रालियों सहित दो लोडर मशीनें जब्त की।

    इन लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज

    पुलिस ने रवि सिंह निवासी सुल्याली ( लोडर), मुकेश सिंह निवासी भंगूड़ी जिला पठानकोट ( ट्रैक्टर), कुलदीप सिंह निवासी भंगूड़ी जिला पठानकोट ( ट्रैक्टर), रितेश कुमार निवासी देवभराड़ी नूरपुर ( ट्रैक्टर), अमन कुमार निवासी औंद नूरपुर ( लोडर) व कुलदीप निवासी पारनाला नूरपुर ( ट्रैक्टर) चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में अब सरकार की मंजूरी के बिना सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, पुलिस संशोधन अधिनियम लागू

    अंधेरे में भागे लोगों की भी होगी पहचान

    एसपी ने कहा कि इस दौरान कुछ चालक अंधेरे व मौके की अफरा-तफरी का लाभ उठाकर अपने वाहनों सहित भागने में सफल रहे, जिनकी पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु अभियान जारी रहेगा। आम जनता से अनुरोध है कि यदि किसी स्थान पर अवैध खनन होता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।