Move to Jagran APP

आज 89 केंद्रों पर किया जाएगा कोविड टीकाकरण

जिले में शुक्रवार को 89 केंद्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमन कुमार शमार्र ने कहा कि इस टीकाकरण में लोग बढ़-चढ़ कर भाग लें।

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 Aug 2021 12:00 AM (IST)Updated: Fri, 13 Aug 2021 12:00 AM (IST)
आज 89 केंद्रों पर किया जाएगा कोविड टीकाकरण

जागरण संवाददाता, ऊना : जिले में शुक्रवार को 89 केंद्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमन कुमार शमार्र ने कहा कि इस टीकाकरण में लोग बढ़-चढ़ कर भाग लें।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि हरोली ब्लाक के तहत सिविल अस्पताल हरोली, पीएचसी बाथड़ी, जीपीएस बाथू, पीएचसी कुठारबीत, पंचायत घर हलेड़ा बिलना, एचएससी भदौड़ी, एचएससी बालीवाल, एचएससी कांगड़, पीजी समनाल, रावमापा लोअर बढेड़ा, जीपीएस ईसपुर, एचएससी नंगनोली, पीएचसी पंजावर, सीएचसी बीटन, एचएससी क्षेत्रां, पीजी गोंदपुर बुल्ला, एचएससी जननी, सीएचसी दुलैहड़, एचएससी पोलियां बीत, सीएचसी भदसाली, एचएससी पंडोगा व राधा स्वामी सत्संग घर ललड़ी में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

स्वास्थ्य ब्लाक बसदेहड़ा के अंतर्गत सीएचसी बसदेहड़ा, ईएसआइ इंडस्ट्रियल एरिया मैहतपुर, एचएससी जखेड़ा, एचएससी चड़तगढ़, एचएससी फतेहवाल, एचएससी मलाहत, पीएचसी देहलां, एचएससी बसाल, एचएससी नंगल सलांगड़ी, एचएससी जलग्रां, पीएचसी चलोला, एचएससी बदोली, एचएससी बडसाला, एचएससी जनकौर, एचएससी रामपुर, सीएचसी संतोषगढ़, एचएससी डंगोली, एचएससी कोटला कलां व राधा स्वामी सत्संग घर ऊना में टीकाकरण होगा।

थानाकलां ब्लाक के तहत सामुदायिक केंद्र बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी रायपुर मैदान, पीएचसी सोहारी टकोली, पीएचसी चमियाड़ी, एचएससी जसाणा, एचएससी तनोह, एचएससी तनोह, एचएससी तलाई, एचएससी चुगाठ, एचएससी बीहडू, डिग्री कालेज बंगाणा व एचएससी जोल में वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।

गगरेट ब्लाक में राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, जीडीसी दौलतपुर चौक, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढे़ड़ा राजपूतां, एचएससी संगनई, बीडीएम टटेहड़ा, जीपीएस दियोली, एचएससी मवा कोहलां, जीपीएस लोअर भंजाल, रावमापा भद्रकाली, जीएचएस डंगोह, मोबाइल टीम-1 मरवाड़ी और दौलतपुर चौक एरिया, मोबाइल टीम-2 पीएचसी अंलैहड़ स्लम एरिया तथा मोबाइल टीम-3 सीएचसी गगरेट स्लम एरिया को कवर करके कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

अम्ब ब्लाक में शुक्रवार राधा स्वामी सत्संग घर अम्ब, जीपी अम्ब टिल्ला, एडब्ल्यूसी गुजर बस्ती अंदौरा अप्पर, जीपी बदमाना, एचएससी सुइन व मथेर, एचएससी भैरा, सीएचसी चितपूर्णी, धर्मसाला महंता खास, राधा स्वामी सत्संग घर दियाड़ा, जीपी डुहल भंगवाला और जीपी जवाल, राधा स्वामी सत्संग घर जोबार, एचएससी कुठार खुर्द, एचएससी पंजोआ, नानक दरबार मैड़ी, एचएससी पोलियां परोहितां, एचएससी जे मंदिर, एचएससी रपोह मिसरां, जीपी घर स्थोतर, पीएचसी शिवपुर, जीपी सुरी, एचएससी टकारला, एचएससी ठठल व सीएचसी धुसाड़ा में कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.