Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: हिमाचल पुलिस का जवान चिट्टे के साथ पकड़ा, बाइक सवार साथी के साथ नाके के दौरान आया पकड़ में

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 05:21 PM (IST)

    Himachal Pradesh News सोलन में पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक हिमाचल प्रदेश पुलिस का कांस्टेबल है। कुनिहार थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान 4.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी शिमला में एसडीआरएफ में तैनात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

    Hero Image
    सोलन में चिट्टे के साथ पकड़े गए दो आरोपित पुलिस की गिरफ्त में।

    संवाद सहयोगी, सोलन। Police Constable Arrest with Chitta, हिमाचल प्रदेश में चिट्टे का काला कारोबार बहुत ज्यादा फैल चुका है। शुरुआत में पड़ोसी राज्यों के लोग ही चिट‌्टे की तस्करी करते पकड़े जा रहे थे, लेकिन अब स्थानीय युवा ही नहीं हिमाचल प्रदेश पुलिस का जवान भी नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला सोलन के कुनिहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने बाइक सवार युवकों की जब गहनता से जांच की तो एक पुलिस कांस्टेबल निकला। 

    पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुबाथू की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक भारी मात्रा में चिट्टा सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना कुनिहार की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सनोगी के समीप नाकाबंदी की।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के कांगड़ा में पिस्तौल की नोक पर नाबालिग लड़की का अपहरण, स्कॉर्पियो गाड़ी से फिल्मी स्टाइल में आए थे बदमाश

    एक ही बाइक पर सवार थे दोनों आरोपित

    जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों की पहचान 28 वर्षीय अंकुश कुमार, निवासी गांव नम्होल, डाकघर कुनिहार, तहसील अर्की, जिला सोलन और 28 वर्षीय नितीश निवासी गांव टियुकरी (स्यांवा), डाकघर कुनिहार, तहसील अर्की, जिला सोलन के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 4.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: भाजपा विधायक के रिश्तेदार के स्टोन क्रशर पर पुलिस की दबिश, कागजों में बंद, हकीकत में हो रहा था अवैध खनन

    शिमला में SDRF में तैनात है कांस्टेबल अंकुश

    पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपित अंकुश कुमार वर्तमान में शिमला में एसडीआरएफ में पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने मौके पर मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: पहले पीटा और फिर ट्रक से कुचलकर आखिरी सांसें लेने के लिए छोड़ दिया, फोरलेन पर हुई वारदात

    पुलिस करेगी गहन पूछताछ 

    डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने बताया कि आरोपितों से गहन पूछताछ जारी है और नशा तस्करी के नेटवर्क को उजागर करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: चोरी के लिए डांटने पर नाबालिग बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, ...बरामदे से घसीट कर ले गया शव

    यह भी पढ़ें- CM की सुरक्षा में चूक पर कांस्टेबल के रोके वेतन लाभ 23 साल बाद बहाल, हिमाचल हाई कोर्ट ने सजा को असंवैधानिक बताते हुए दिया निर्देश