Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिमाचल के कांगड़ा में पिस्तौल की नोक पर नाबालिग लड़की का अपहरण, स्कॉर्पियो गाड़ी से फिल्मी स्टाइल में आए थे बदमाश

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 02:35 PM (IST)

    Kangra Minor Girl Kidnap हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के जवाली में एक नाबालिग लड़की का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया। बसंतपुर के पास हुई इस घटना ...और पढ़ें

    जवाली में नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया गया। प्रतीकात्मक फोटो

    दीपक शर्मा, जवाली (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के जवाली उपमंडल में भाई के साथ ट्रैक्टर पर घर जा रही नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया है।

    बसंतपुर के नजदीक एक नाबालिग को पिस्तौल दिखाकर फिल्मी अंदाज़ में किडनैप कर लिया गया। हिमाचल में इस तरह की सनसनीखेज घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।

    जानकारी के अनुसार, नाबालिग का भाई अपनी बहन के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर मीरथल स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान, जेके नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो अचानक पीछे से आई और ट्रैक्टर के पास आकर रुक गई। वाहन में मौजूद किडनैपर पिस्तौल लहराते हुए उतरे और धमकाकर नाबालिग को जबरन ट्रैक्टर से उतारकर स्कॉर्पियो में बैठा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, किडनैपरों ने मौके से भागते समय दो गाड़ियों को भी टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि उस समय कोई दोपहिया वाहन सामने से आ जाता, तो उसकी भी जान जा सकती थी।

    स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल

    घटना के बाद से नाबालिग के स्वजन में मातम सा माहौल है। स्वजन लगातार रो रहे हैं और पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि लड़की को जल्द से जल्द किडनैपरों के चंगुल से मुक्त करवाया जाए। ग्रामीणों में भी आक्रोश है और कई लोग इसे कानून-व्यवस्था की खुली चुनौती मान रहे हैं।

    डीएसपी ने गठित की विशेष टीमें

    मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने स्वयं इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और किडनैपरों की तलाश में विशेष टीमों को रवाना कर दिया गया है। पुलिस ने आसपास के सभी नाकों पर अलर्ट जारी कर दिया है और काले रंग की स्कॉर्पियो की तलाशी तेज कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: चोरी के लिए डांटने पर नाबालिग बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, ...बरामदे से घसीट कर ले गया शव

    पुलिस ने दिया जल्द कार्रवाई का आश्वासन

    डीएसपी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर नाबालिग को सुरक्षित छुड़ा लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: पहले पीटा और फिर ट्रक से कुचलकर आखिरी सांसें लेने के लिए छोड़ दिया, फोरलेन पर सनसनीखेज वारदात

    इलाके में बढ़ी दहशत

    घटना के बाद से स्थानीय लोग बेहद चिंतित हैं। अभिभावकों ने बच्चों को अकेले बाहर भेजना बंद कर दिया है। लोग इंटरनेट मीडिया पर भी इस वारदात की कड़ी निंदा कर रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: भाजपा विधायक के रिश्तेदार के स्टोन क्रशर पर पुलिस की दबिश, कागजों में बंद, हकीकत में हो रहा था अवैध खनन