Himachal: सोलन में 72 वर्षीय बुजुर्ग बेच रहा था चरस और अफीम; ऐसी जगह रखी थी खेप कि चकरा गया पुलिस का भी माथा
Himachal Drugs Smuggling सोलन पुलिस ने 72 वर्षीय धनीराम को चरस और अफीम के साथ गिरफ्तार किया जिसने नशीले पदार्थ छिपाने के लिए घर में विशेष व्यवस्था की थी। वहीं कुल्लू के मणिकर्ण में दो युवक 12.660 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और नशा तस्करी के स्रोत का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

जागरण टीम, सोलन/कुल्लू। Himachal Drugs Smuggling, हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में 72 वर्षीय बुजुर्ग नशा तस्करी कर रहा था। सोलन के कुनिहार के जाड़ली गांव में पुलिस ने 72 वर्षीय धनीराम उर्फ़ गलू को उसके घर से 1.622 किलो चरस व 1.624 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपित ने नशीले पदार्थ छिपाने के लिए घर की सजावट के लिए बनाए लकड़ी के पेनलिंग, किचन के कपबोर्ड व सोफे के अंदर बाक्स टाइप बनाए थे। पेनलिंग को उखाड़ने पर मादक पदार्थ व दो तराजू भी बरामद हुए हैं।
आरोपित के खिलाफ एक मामला पुलिस थाना अर्की में 108.05 ग्राम चरस, दूसरा मामला पुलिस थाना धर्मपुर में 82 ग्राम अफीम व 736 ग्राम चरस का दर्ज है। पुलिस थाना अर्की में आइपीसी की धारा 498ए से संबंधित जबकि दूसरा मामला पुलिस थाना धर्मपुर में महिला से छेड़छाड़ पर केस दर्ज है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि शुक्रवार को कोर्ट ने आरोपित को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
मणिकर्ण में दो युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार
वहीं, जिला कुल्लू के मणिकर्ण थाना की पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान बगयांदा के पास दो युवकों को 12.660 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है।आरोपितों की पहचान 27 वर्षीय पूर्ण चंद निवासी गांव व डाकघर मणिकर्ण व 29 वर्षीय गुरपाल सिंह निवासी गांव व डाकघर जरी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक मणिकर्ण थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से चिट्टे की सप्लाई आ रही है। इसमें स्थानीय युवा भी शामिल है। इसी आधार पर टीम ने यातायात चैकिंग के दौरान बगयांदा के समीप एक स्कूटी नंबर एचपी 34ई-1445 को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान स्कूटी सवार के कब्जा से 12.660 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
कहां से नशे की खेप लाए युवक, जांच में जुटी पुलिस
अब पुलिस टीम दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है कि चिट्टे की सप्लाई कहां से हो रही है। किससे यह चिट्टा खरीदा और कहां पर ले जाने की योजना थी। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है।जल्द इसमें संलिप्त सभी लोगों तक पुलिस टीम पहुंच जाएगी। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।