Himachal News: सुरक्षित नहीं रहा हिमाचल, कोर्ट परिसर में देसी कट्टा तानने के बाद किरपान से कर दिया हमला
Himachal Pradesh News नालागढ़ कोर्ट परिसर में बुधवार को आपराधिक मामले में समझौता करने आए दो पक्षों में बहस हिंसक हो गई। चरना बाबा नामक एक व्यक्ति ने जसपाल सिंह के सिर पर पिस्तौल तान दी और किरपान से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, नालागढ़। हिमाचल प्रदेश में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। खासतौर पर पड़ोसी राज्यों से सटे जिलों में ऐसी घटनाएं ज्यादा देखने को मिल रही हैं। जिला सोलन के नालागढ़ कोर्ट परिसर में बुधवार को आपराधिक मामले में समझौता करने के लिए आए दो पक्षों में हुई बहस ने हिंसक रूप ले लिया।
चरना बाबा निवासी गांव टिब्बा टापरियां डाकघर अभियाना आनंदपुर साहिब पंजाब व काला रवि बाबा पर पुलिस थाना नालागढ़ में सैनीमाजरा में चेन स्नैचिंग पर मामला दर्ज हुआ था।
बुधवार को जसपाल सिंह निवासी गांव खेड़ी डाकघर परखली रूपनगर व चरना बाबा कोर्ट में समझौते के लिए आए थे। इसी दौरान दोनों में बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि चरना बाबा ने जसपाल सिंह के सिर पर कट्टा तान दिया और उसके बाद किरपान से हमला कर दिया।
वारदात के बाद मौके से भाग निकले आरोपित
हमले में जसपाल सिंह घायल हो गया और उसे नालागढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर दोनों गैंग्स्टर प्रवृत्ति के हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के कांगड़ा में पिस्तौल की नोक पर नाबालिग लड़की का अपहरण, स्कॉर्पियो गाड़ी से फिल्मी स्टाइल में आए थे बदमाश
सुरक्षित नहीं रहा हिमाचल
हिमाचल प्रदेश अब सुरक्षित नहीं रहा है। बुधवार को जिला कांगड़ा के जवाली में सरेआम स्कॉर्पियो सवार पिस्तौल दिखाकर नाबालिग लड़की को अगवा कर ले गए। लड़की अपने भाई के साथ ट्रैक्टर पर घर जा रही थी। शिमला व हमीरपुर में किडनैपिंग की घटनाएं भी सामने आई हैं।
पुलिस ने तेज की तलाश
पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दबिश देना शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Himachal News: पहले पीटा और फिर ट्रक से कुचलकर आखिरी सांसें लेने के लिए छोड़ दिया, फोरलेन पर हुई वारदात
यह भी पढ़ें- Himachal News: चोरी के लिए डांटने पर नाबालिग बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, ...बरामदे से घसीट कर ले गया शव
यह भी पढ़ें- Himachal News: रात साढ़े 12 बजे चलते ट्रक से हाईवे पर फेंकी महिला, खौफनाक वीडियो आया सामने; हालत नाजुक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।