Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: आंखों के सामने यमुना में बह गए बेटे तो बेसुध हुआ पिता, चार टीमें जुटी तीन युवकों के सर्च ऑपरेशन में, VIDEO

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 12:38 PM (IST)

    Yamuna River accident पांवटा साहिब के यमुना घाट में यमुना नदी के तेज बहाव में लापता हुए शिलाई के तीन युवकों का दूसरे दिन भी पता नहीं चला। पिता के सामने दो बेटे बह गए जिससे वह बेसुध हो गया। एनडीआरएफ पुलिस और गोताखोर टीमें युवकों की तलाश में जुटी हैं। डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

    Hero Image
    यमुना नदी में डूबते युवक, बेसुध पिता को संभालते लोग व युवकों के फोटो।

    जागरण संवाददाता, नाहन। हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की सीमा पर बहने वाली यमुना नदी में मंगलवार दोपहर को पांवटा साहिब के यमुना घाट से पानी के तेज बहाव में लापता हुए शिलाई के तीन युवकों का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता के सामने दो बेटे यमुना के बहाव में बह गए, यह देख पिता बेसुध हो गया। प्रेम सिंह के सामने उसके दोनों बेटे कमलेश व रजनीश तीसरे साथी अमित के साथ यमुना नदी के तेज बहावा में लापता हो गए। 

    यमुना घाट किनारे बेसुध पड़े रहे प्रेम सिंह

    आंखों के सामने तबाही देखकर पिता भी नदी में कूदने लग पड़ा, लेकिन लोगों ने मुश्किल से उन्हें रोका। दोनों बेटों को यमुना नदी के तेज बहाव में डूबते देख प्रेम सिंह बेसुध हालत में यमुना घाट के किनारे पड़े रहे। 

    विभिन्न टीमें जुटी तलाश में

    एनडीआरएफ, हिमाचल पुलिस की टीम, उत्तराखंड बोट चालकों की टीम तथा स्थानीय  गोताखोर की टीमें अलग-अलग यमुना नदी में कई स्थानों पर लापता हुए युवकों की तलाश में लगे हुए हैं।

    डीसी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर जुटे

    बुधवार को मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी, डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा, एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा, डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर व तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा तथा ग्रामीण यमुना घाट पर मौजूद रहे। जबकि गोताखोर लगातार युवकों की तलाश कर रहे हैं।

    यमुना नदी में लापता हुआ युवक अगर आज शाम तक नहीं मिलते हैं। तो हो सकता है कि वह हरियाणा की सीमा में पहुंच गए हैं, जो कि यमुनानगर जिले के हथनी कुंड बैराज के क्षेत्र में भी हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- SDM ऊना पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, चैंबर में बुलाकर की जबरदस्ती; आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

    डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि कई टीमें  बनाकर युवकों की लगातार तलाश किया जा रही है।

    यह भी पढ़ें- शिमला युग हत्याकांड के फैसले को चुनौती देगी हिमाचल सरकार, अतिरिक्त महाधिवक्ता ने स्पष्ट की स्थिति