हिमाचल प्रदेश: बरातियों की कार 150 मीटर गहरी खाई में गिरी, 2 की मौके पर मौत व 3 की हालत गंभीर
Himachal Pradesh Road Accident हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दशहरा के दिन एक दुखद घटना हुई। बारात में जा रही एक कार नैनाटिक्कर ढंगयार सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में रेफर किया गया है।

जागरण संवाददाता, नाहन। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में दशहरा के दिन एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। बरात में जा रहे लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हे के साथ यह लोग भी बरात के साथ जा रहे थे, लेकिन दुखद हादसे ने खुशियों पर ग्रहण लगा दिया।
जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नैनाटिक्कर ढंगयार सड़क पर किला कलाच के समीप एक कार सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस कार में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से तीनों घायलों को एमएमयू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सुल्तानपुर रेफर किया गया है।
सिरमौर 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार उड़े परखच्चे। हादसा बेहद डरावना था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन जिला के अर्की उपमंडल के घेणा भूमती गांव से शादी की बरात पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के ढंगयार जा रही थी। जब बरात नैनाटिक्कर ढंगयार सड़क के पास पहुंची तो तो किला कलाच के समीप कार नंबर एचपी 11ए 3859 अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
दो घायलों की हालत भी गंभीर
हादसे में वीरेंद्र और लीला दत्त की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक केशव, जयदेव तथा कमलचंद घायल हैं। जयदेव तथा केशव की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पच्छाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी जय सिंह का कहना है कि किला कलाच के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें दो लोगों की मौत तथा तीन लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Himachal News: दुष्कर्म आरोपित एसडीएम ऊना बार-बार बदल रहा ठिकाने, SIT ने चंडीगढ़ में दी दबिश; अगला टारगेट भी किया तय
यह भी पढ़ें- हिमाचल में तैनात रहा लेफ्टिनेंट कर्नल फर्जी दस्तावेज और अवैध हथियार मामले में गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन के भी आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।