Himachal News: मेडिकल कॉलेज नाहन में प्रशिक्षु डॉक्टर से अभद्रता, यौन उत्पीड़न का भी लगाया आरोप
Himachal MBBS Student Misbehave हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर ने सुरक्षा गार्ड पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लगभग 18 अन्य प्रशिक्षु छात्राओं ने भी पीड़िता का समर्थन किया है।

जागरण संवाददाता, नाहन। MBBS Student Misbehave, हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में बड़ा विवाद हो गया। एक महिला प्रशिक्षु डाक्टर ने अस्पताल में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड पर यौन उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार सहित अन्य आरोप लगाए हैं।
पीड़ित महिला प्रशिक्षु डाक्टर की ओर से पुलिस को दी शिकायत में करीब 18 अन्य प्रशिक्षु छात्राओं ने भी हस्ताक्षर किए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की एक महिला प्रशिक्षु डाक्टर ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में पीड़िता ने अस्पताल के ही एक सिक्योरिटी गार्ड पर यौन उत्पीड़न समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में अन्य प्रशिक्षु छात्राओं ने भी हस्ताक्षर किए हैं।
यह भी पढ़ें- आठ वजह... जिनके कारण मौत को गले लगा रहे लोग, महिलाओं से ज्यादा पुरुष; तनावमुक्त रहने के लिए पढ़ लें विशेषज्ञ राय
पुलिस गंभीरता से ले रही मामले को
पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए गहनता के साथ जांच कर रही है। पुलिस स्टाफ और अन्य प्रशिक्षुओं के भी बयान कलमबद्ध करने की तैयारी में है। शुरुआती जांच के बाद आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- Himachal News: रंजिश में बिहार निवासी ने पड़ोसी के बच्चे की गला घोंट कर दी हत्या, 7 दिन बाद झाड़ियों में मिला शव
अदालत में दर्ज होंगे बयान
पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 75, 78 व 79 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वीरवार को पीड़िता के अदालत में बयान दर्ज करवाए जाएंगे। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।