Himachal News: रंजिश में बिहार निवासी ने पड़ोसी के बच्चे की गला घोंट कर दी हत्या, 7 दिन बाद झाड़ियों में मिला शव
Murder In Himachal हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक व्यक्ति ने रंजिश के चलते पड़ोसी के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी जो बिहार का रहने वाला ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, देहरा (कांगड़ा)। Murder In Himachal, हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रंजिश में व्यक्ति ने पड़ोसी के बेटे को गला घोंटकर मार डाला। आरोपित का बच्चे के पिता के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने बदला लेने के लिए मासूम बच्चे की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया।
जिला कांगड़ा के देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के निर्माण में जुटे बिहार मधुबनी के मजदूर का बच्चा तीन सितंबर से गायब था। उसके पिता परिश्रम कुमार ने इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। इस संबंध में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ और आपदा मित्र की टीम के साथ बच्चे की तलाश शुरू की।
परिसर निर्माण में जुटे करीब 200 मजदूर भी उसकी तलाश में जुटे रहे। पुलिस मोबाइल फोन लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज आदि की भी जांच कर रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने उगला सच
पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि इसी बीच लड़के के पिता ने बताया कि उसका एक साथी श्रमिक के साथ कुछ दिन पहले झगड़ा हु़आ था। पुलिस ने इस एंगल से जांच शुरू की जो पता चला कि लड़के के लापता होने के समय वह भी वहां नहीं था। सख्ती से पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह बहाला फुसलाकर बच्चे को अपने साथ ले गया था।
इसके बाद सीयू परिसर के पास बहते नाले के पास उसने बच्चे का गला घोंट दिया और शव झाड़ियों में छिपा दिया। उसकी निशानदेही पर मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर लिया।
छह माह से यहां मजदूरी कर रहा आरोपित
आरोपित लक्ष्मी साहनी बिहार के मधुबनी जिले के कस्बा मरान, थाना क्षेत्र खजौली का मूल निवासी है। वह करीब छह माह से यहां मजदूरी कर रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे के पिता से उसका पहले भी कई बार बहस और झगड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Himachal: टूटीकंडी शिशुगृह के दो बच्चों को मिले माता-पिता, उत्तराखंड और यूपी के दंपती लिए गोद, कड़ी हैं शर्तें
शव का पोस्टमार्टम करवाया
पुलिस इस मामले को लेकर पूरी गहनता से जांच कर रही है, ताकि और अन्य कारणों का पता भी लगाया जा सके। पुलिस द्वारा बच्चे के शव का पोस्टमार्टम भी करवाया गया।
यह भी पढ़ें- Kullu Landslide: परिवार के 5 लोगों की एक साथ जली चिता, आपदा ने नम की हर आंख, 5 और 8 साल के मासूम ने भी गंवाई जान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।