Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh: सरकार को बीज बेचकर पछता रहे किसान, तीन महीने बाद भी नहीं किया करोड़ों रुपये का भुगतान, 4 जिलों में की है खरीद

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 03:21 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश में कृषि विभाग द्वारा 2500 किसानों से 87 हजार क्विंटल गेहूं का बीज खरीदने के बावजूद तीन महीने बाद भी 19 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। सिरमौर सोलन ऊना और कांगड़ा के किसानों को अप्रैल-मई में बेचे गए बीज के गेहूं का पैसा अभी तक नहीं मिला है।

    Hero Image
    सिरमौर के पांवटा साहिब में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते विधायक व किसान।

    राजन पुंडीर, नाहन। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश के किसान सरकार को गेहूं का बीज बेचकर पछता रहे हैं, उन्हें तीन महीने के बाद भी पैसों का भुगतान नहीं हो पाया है। सरकार व कृषि विभाग ने प्रदेश के करीब 2500 किसानों से 87 हजार क्विंटल गेहूं का बीज अप्रैल व मई में खरीदा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला सिरमौर, सोलन, ऊना व कांगड़ा के करीब 2500 किसानों को तीन महीने बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार व कृषि विभाग ने भुगतान नहीं किया है। किसान अब कृषि विभाग के कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं।

    प्रदेश सरकार ने किसानों से 3200 और 3400 रुपये क्विंटल के हिसाब से बीज के लिए गेहूं की खरीद की। लेकिन जुलाई समाप्त होने को आया, अभी तक किसानों को उनकी फसल का भुगतान नहीं किया गया है।

    29 में से 10 करोड़ रुपये का किया है भुगतान

    87 हजार क्विंटल की गेहूं का कुल मूल्य 29 करोड रुपये बनता है, जिसमें से सिरमौर, सोलन, ऊना व कांगड़ा के करीब 700 किसानों को केवल 10 करोड़ की पेमेंट की है, जबकि 1800 किसानों की 19 करोड़ की पेमेंट बकाया है। जिला सिरमौर में कृषि विभाग ने 423 किसानों से 13500 क्विंटल गेहूं का बीज खरीदा है, जिसकी कुल कीमत 4 करोड़ 92 लाख रुपये थी। इसमें से 108 किसानों को एक करोड़ 80 लाख का भुगतान कर दिया है, शेष 315 किसानों को तीन करोड़ 12 लाख रुपये का भुगतान बकाया है।

    विभाग ने सरकार से बजट की मांग की

    कृषि विभाग के निदेशक डा. रविंद्र सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार से किसानों के गेहूं के बीज के भुगतान के लिए अतिरिक्त राशि की डिमांड की है, जैसे ही धनराशि उपलब्ध होगी, किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा।

    किसानों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    प्रदेश सरकार व कृषि विभाग की ओर से गेहूं बीज खरीद के बाद तीन माह तक भुगतान न करने के विरोध में मंगलवार को पांवटा साहिब में करीब तीन दर्जन किसानों ने स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जल्द से जल्द किसानों को उनके गेहूं बीज की पेमेंट का भुगतान करने की मांग की गई है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: आखिर क्यों छिड़ी CM Sukhu और हिमाचल के राज्यपाल में जुबानी जंग, पहली बार आए बेबाक बोल

    ये किसान रहे मौजूद

    किसान रंगीलाल,  सुरेंद्र कुमार, राहुल चौधरी, राजाराम, रोशन लाल, हुसैन मोहम्मद, भोज सिंह, रविंद्र कुमार, सुनील परमार, तोताराम शर्मा, दीपचंद पुंडीर, दिनेश नेगी, बलवीर सिंह, सुभाष चौधरी, अनुज भंडारी, रोहित चौधरी, अजय मेहता, बलबीर सिंह, देवेंद्र चौधरी, निर्मल कौर व देवराज चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- CM Sukhu ने मंडी आपदा पर जताया दुख, नुकसान को लेकर स्थायी नीति लाएगी हिमाचल सरकार, नदी-नालों से इतनी दूरी पर बनेंगे अब भवन