Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्फबारी के बाद पहाड़ों का रुख कर रहे टूरिस्ट, वीकेंड पर बढ़ रही भीड़; होटल मालिकों के खिले चेहरे

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 03:26 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। कुफरी और नारकंडा में हुई बर्फबारी ने सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित किया है। इससे शिमला के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। इस वीकेंड पर शिमला के होटलों में 60 से 70 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी रही। वहीं दूसरी ओर सप्ताह के अन्य दिनों में भी होटलों में ऑक्यूपेंसी अब 50 प्रतिशत के आसपास है।

    Hero Image
    हिमपात के बीद रिज मैदान में सैलानियों का जमावड़ा

     जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला के कुफरी और नारकंडा में गत दिनों हल्के हिमपात के बाद अन्य राज्यों से सैलानियों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। इससे शिमला में पर्यटन कारोबारियों को राहत मिली है।

    महाकुंभ के कारण पहले लोग प्रयागराज का रुख कर रहे थे। शिमला में न तो वर्षा और न ही हिमपात हो रहा था। ऐसे में सैलानियों का शिमला आना बहुत कम हो गया था।

    इस कारण शिमला के पर्यटन कारोबारियों में मायूसी थी। अब मौसम के दोबारा करवट बदलने से सैलानियों का यहां आना फिर शुरू हो गया है।

    सैलानियों की अच्छी भीड़ रही

    इस सप्ताहांत शिमला में सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ रही। सप्ताहांत पर शिमला के होटलों में आक्यूपेंसी 60 से 70 प्रतिशत रही। वहीं, सप्ताह के अन्य दिनों में भी होटलों में आक्यूपेंसी अब 50 प्रतिशत के आसपास है। ऐसे में शिमला के पर्यटन कारोबारियों की उम्मीद जगने लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला के रिज और मालरोड पर सप्ताहांत पर सैलानियों की भीड़ है। वहीं, शिमला, कुफरी व नारकंडा में भी भारी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: नशे के खिलाफ एक्शन की तैयारी में सुक्खू सरकार, तस्करी में लिप्त कर्मचारी होंगे सस्पेंड

    वाहनों की लगी लंबी कतारें

    बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से सैलानियों के आने के कारण शिमला के कार्टरोड पर शनिवार को दिन के समय भी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सैलानियों व स्थानीय लोगों को यातायात जाम के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। चंद मिनटों के सफर में घंटों का समय लग गया।

    राजधानी शिमला में सरकारी व निजी स्कूल भी खुल चुके हैं। ऐसे में स्कूलों के खुलने के साथ ही शहर में यातायात जाम भी बढ़ जाता है। ऐसे में अगर अन्य राज्यों से भारी संख्या में पर्यटकों के वाहन आते हैं, तो फिर यातायात जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।

    प्रदेश में तीन मार्च से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

    Himachal Weather News प्रदेश में तीन मार्च से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। ऐसे में सोमवार को हल्की वर्षा व हिमपात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

    चार व पांच मार्च को भारी हिमपात व वर्षा की चेतावनी दी गई है। तीन दिन से हो रही वर्षा व हिमपात के बाद शनिवार को धूप खिली। वहीं मंडी जिले के सराज में ओलावृष्टि व मंडी शहर व शिमला में हल्की बूंदाबांदी हुई।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से फिर बिगड़ेगा मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट