Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिसमस के मौके पर हिमाचल में 'सोना' बनकर बरसी बर्फ, कारोबारियों की हो गई मौज; पर्यटक भी खुश

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 06:50 PM (IST)

    शिमला में हुई बर्फबारी ने पर्यटन कारोबार में जान फूंक दी है। पंजाब हरियाणा दिल्ली चंडीगढ़ और उत्तराखंड से भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Himachal Pradesh Snowfall: बर्फबारी का लुत्फ उठाते पर्यटक (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। बर्फ देखने की चाह सैलानियों को शिमला खींच लाई है। शिमला में हुई बर्फबारी के बाद शिमला में सैलानियों की भीड़ उमड़ गई है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तराखंड से भारी संख्या में लोग शिमला पहुंच रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पर्यटन कारोबार में उछाल आ गया है। शिमला में क्रिसमस के मौके पर मौसम में आया बदलाव कारोबारियों के लिए वरदान साबित हुआ है। बर्फबारी देखने के लिए लोग पहाड़ों का रुख कर करने लगे है।

    सैलानियों के आने से शिमला में पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 20 दिनों तक शिमला में पर्यटन कारोबार पीक पर रहेगा।

    टूरिज्म स्टेक इंडस्ट्री होल्डर्स के महासचिव प्रिंस कुकरेजा का कहना है कि बर्फबारी का शिमला के पर्यटन कारोबारियों को काफी फायदा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- बर्फ का मजा लेने आ जाइए हिमाचल! शुरू हो गया हिमपात, शिमला-सिरमौर में बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे

    होटलों में ऑक्यूपेंसी सप्ताहांत के बजाए सामान्य दिनों में 80 प्रतिशत तक पहुंच गया है। बर्फबारी के बाद सैलानियों के फोन लगातार आ रहे है। एडवांस बुकिंग भी 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है। बर्फबारी पर्यटन कारोबारियों के लिए फायदेमंद साबित हुई है।

    शिमला में कार्टरोड से माल रोड को जोड़ने वाली लिफ्ट के बाहर भी मंगलवार को सैलानियों की लंबी लंबी कतारें लगी रही। शिमला का रिज और मालरोड सैलानियों से भर गया हैं। वहीं शिमला के कुफरी, चायल, जुन्गा, नालदेहरा और मशोबरा में भी सैलानियों की संख्या काफी ज्यादा है।

    सोना बनकर बरसी बर्फ

    ऑल हिमाचल ज्वाइट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि शिमला में टैक्सी संचालकों के लिए बर्फबारी सोना बनकर बरसी है।

    बर्फबारी के बाद टैक्सी के कारोबार में अचानक से उछाल आया है। पहले सामान्य दिनों में टैक्सियों का काम 50 फीसदी तक चल रहा था, तो वहीं अब इसमें दोगुना उछाल आया है।

    शहर के सभी टैक्सी संचालकों की सभी टैक्सियां चलने लगी है। ऐसे में टैक्सी संचालकों को उम्मीद है कि अगले वर्ष के पहले 2 सप्ताह तक सैलनियों की संख्या ऐसी ही रहेगी।

    एक साथ 3 त्योहार का भी फायदा

    शिमला के कारोबारियों का कहना है कि शहर में एक साथ 3 साथ त्योहार है। इसी बीच शिमला में बर्फबारी का होना पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बन गया है।

    क्रिसमस विंटर कॉर्निवाल और न्यू ईयर के कारण भी शिमला में सैलानियों की संख्या काफी है। देशभर से सैलानी शिमला आ रहा है। बर्फबारी के बाद पड़ोसी राज्यों से सैलानियों की भीड़ ज्यादा बढ़ी है।

    यह भी पढ़ें- शिमला में बर्फबारी से सेब बागवानों को राहत, पूरे होंगे चिलिंग आवर्स; पर्यटन कारोबार को भी लगेंगे पंख